महिला जज को ब्लैकमेल करने की कोशिश, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर महाराष्ट्र से मेरठ पहुंचा था आरोपी
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिला जज से इंस्टाग्राम पर दोस्ती स्वीकर होने के बाद एक युवक शादी के लिए प्रस्ताव दिया और मिलने के लिए महाराष्ट्र से मेरठ पहुंच गया। बाद में महिला जज को ब्लैकमेल करने, फोटो एडिट कर वायरल करने समेत दो करोड़ रुपये की वसूली का प्रयास किया।
मेरठ में महिला जज को ब्लैकमेल करने, फोटो एडिट कर वायरल करने समेत दो करोड़ रुपये की वसूली के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को जज बताकर सोशल मीडिया पर मेरठ की महिला जज से संपर्क किया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती स्वीकर होने के बाद शादी के लिए प्रस्ताव दिया और मिलने के लिए महाराष्ट्र से मेरठ पहुंच गया। बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी न तो कभी जज रहा है और न ही बड़ा कारोबारी है। आरोपी ने महिला जज के कुछ फोटो एआई की मदद से एडिट कर वायरल करने शुरू कर दिए और दो करोड़ वसूलने का प्रयास किया।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मेरठ की एक महिला जज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ दिन पूर्व हिमांशु मारूति देवकते नामक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। हिमांशु ने खुद को सिविल जज दिखाया था और अपनी आईडी पर भी गर्वमेंट ऑफिशियल लिखा हुआ था। महिला जज ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद हिमांशु ने मैसेज से बातचीत की और महिला जज का नंबर ले लिया। रिपोर्ट के अनुसार 14 दिसंबर 2024 को हिमांशु ने कॉल कर बताया कि वह पूर्व में जज था, लेकिन अब अपनी शराब कंपनी चलाता है। इसके बाद हिमांशु ने महिला जज के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और 21 दिसंबर को शादी के लिए बायोडाटा मांगा।
मेरठ मिलने आया आरोपी
28 दिसंबर 2024 को हिमांशु ने महिला जज को बताया कि वह मेरठ आ रहा है। 29 दिसंबर को रात हिमांशु और महिला जज मेरठ के एक रेस्टोरेंट में मिले। आरोपी हिमांशु ने महिला जज का फोटो यह कहकर ले लिया कि मां-पिता को फोटो भेजना है। हिमांशु का दोस्त लालबत्ती लगी महाराष्ट्र नंबर की इनोवा कार लेकर मिला, जिसमें बैठकर हिमांशु दिल्ली गया।
महिला जज के आवास पर किया हंगामा
31 दिसंबर 2024 को आरोपी मेरठ के सरकारी आवास में जबरन घुस आया। गेट पर महिला जज का फोटो दिखाया और खुद को पति बताकर रौब गालिब किया। बाद में आरोपी ने आवास परिसर में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। आरोपी ने महिला जज की फोटो को एआई से एडिट कर कुछ अन्य न्यायिक अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भेजे हैं। आरोप लगाया कि महिला जज के जीजा को डेढ़ करोड़ और महिला जज को 50 लाख दिए हैं। आरोपी यह कहकर ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा है। महिला जज की मां की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में हिमांशु और उसके दोस्त के खिलाफ धोखा देने, बहकाने, जबरन वसूली, गलत तरीके से छूने, इंटरनेट पर पीछा करने, आत्महत्या के लिए उकसाने, लोकसेवक का रूप धारण कर अपराध करना, घर में जबरन घुसने और तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी ने पोस्ट की वीडियो
आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर न्यायिक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें उसका कहना है कि यह उसकी आखिरी वीडियो है। इसके बाद उसके साथ जो भी होगा, उसके लिए न्यायिक अधिकारी और उसका परिवार जिम्मेदार होगा। दूसरी वीडियो में कहा कि न्यायिक अधिकारी के खिलाफ उसके पास फोटो चैट, शॉपिंग के बिल समेत तमाम सबूत हैं।