शिंदे ने डाले हथियार, अब बीजेपी से बनेगा महाराष्ट्र का अगला CM; अजित पवार को क्या जिम्मेदारी?
- शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि एकनाथ शिंदे इससे सहमत नहीं हैं, लेकिन बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने साफ कर दिया कि पीएम मोदी का जो भी फैसला होगा, उन्हें मंजूर है।
Maharashtra New CM Name: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहीं तमाम अटकलों के बीच अहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनेगा, जबकि दो डिप्टी सीएम होंगे। ये दो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी से होंगे। 23 नवंबर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति गठबंधन ने बंपर सीटें हासिल की हैं। बीजेपी को सबसे ज्यादा 132 सीटें मिली हैं। इसके बाद से संभावना जताई जा रही थी कि सीएम पद बीजेपी खुद अपने पास रख सकती है। शुरुआत में ऐसी खबरें आईं कि एकनाथ शिंदे इससे सहमत नहीं हैं, लेकिन बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने साफ कर दिया कि पीएम मोदी का जो भी फैसला होगा, उन्हें मंजूर है।
अभी तक बीजेपी से मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। 2014-19 तक सीएम रहने वाले फडणवीस अभी डिप्टी सीएम हैं, जबकि शिंदे मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी एक बार फिर से फडणवीस को मुख्यमंत्री बना सकती है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि शिंदे और खुद अजित पवार डिप्टी सीएम होंगे या उनकी जगह उनके दल से किसी और को यह जिम्मेदारी दी जाएगी।
सीएम पोस्ट पर शिंदे ने डाले हथियार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद विकल्पों के अभाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने हथियार डालते हुए कहा कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह उन्हें स्वीकार होगा। शिवसेना प्रमुख शिंदे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आश्वासन दिया है कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के हर फैसले का समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में कोई अड़चन नहीं आयेगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया। ठाणे स्थित अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ''मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी (नरेन्द्र मोदी) और अमित शाह को फोन किया था और उनसे (मुख्यमंत्री पद पर) फैसला करने को कहा था। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा।''
चुनाव में किसे कितनी सीटें मिलीं?
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर राज्य विधानसभा चुनावों में जोरदार वापसी की है। लोकसभा चुनाव में मिली हार से उबरते हुए भाजपा ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की जो महायुति के सभी घटक दलों में सर्वाधिक है। शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीट जीतीं। महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए। भाजपा को इस आंकड़े तक जाने के लिए अपने सहयोगियों में से केवल एक की जरूरत है। ऐसी स्थिति में उसका पलड़ा भारी है और शिंदे के पास विकल्पों का अभाव है।