नीतीश कुमार को CM..., भाजपा ने बताया महाराष्ट्र में क्यों नहीं चलेगा बिहार मॉडल
- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, 'पहली बात तो नीतीश कुमार को CM बनाने का ऐलान चुनाव से पहले ही कर दिया गया था। महाराष्ट्र में शिवसेना से ऐसा कोई वादा नहीं किया गया।
CM of Maharashtra: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति बुधवार को साफ हो सकती है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में बिहार मॉडल लागू नहीं करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में सीएम पद की रेस में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर नाम का ऐलान नहीं हुआ है। मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, 'पहली बात तो नीतीश कुमार को CM बनाने का ऐलान चुनाव से पहले ही कर दिया गया था। महाराष्ट्र में शिवसेना से ऐसा कोई वादा नहीं किया गया। दूसरा, हमने बिहार में जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन किया था, ताकि भाजपा राज्य में राह तैयार कर सके जो नहीं हो पाया। ऐसे में महाराष्ट्र में इसे लागू करने का सवाल ही नहीं होता।'
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शुक्ला ने कहा, 'महाराष्ट्र में ऐसा वादा करने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि यहां हमारा संगठन और नेतृत्व मजबूत है। इसके अलावा पार्टी ने कभी भी ऐसा वादा नहीं किया कि चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे को CM बनाए रखेंगे। इससे विपरीत शीर्ष नेतृत्व ने बार-बार चुनाव के दौरान कहा कि CM पर फैसला चुनाव के नतीजों के आधार पर होगा।'
क्या शिवसेना से नाराज से भाजपा
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के कुछ नेताओं का कहना शिवसेना नेताओं की तरफ से शिंदे के लिए CM पद पर जोर देने की बात केंद्रीय नेतृत्व को रास नहीं आई है। खबर है कि इस संबंध में पार्टी को जानकारी भी दे दी गई है। हाल ही में शिंदे ने अपने घर वर्षा के बाहर समर्थकों को जश्न नहीं मनाने के लिए कहा था।
अखबार से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने इन दावों को खारिज कर दिया कि शिंदे को चुनाव के बाद शीर्ष पद देने का वादा किया था। उन्होंने कहा, 'सीएम चुनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो दलों ने अपने विधायक दल के नेताओं का चुनाव पहले ही कर लिया है और भाजपा भी जल्द एक चुन लेगी।' महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है।