Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra news Kar Seva will be held on Aurangzeb grave Bajrang Dal and VHP threaten amid controversy

..तो औरंगजेब की कब्र पर होगी ‘कारसेवा’, विवाद के बीच बजरंग दल और VHP की धमकी

  • Aurangzeb grave: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से कहा गया है कि अगर सरकार कानून के जरिए अपना काम करने में नाकाम रहती है तो फिर वह कार सेवा के जरिए अपना काम करेंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
..तो औरंगजेब की कब्र पर होगी ‘कारसेवा’, विवाद के बीच बजरंग दल और VHP की धमकी

छत्रपति संभाजी नगर के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कब्र को हटाने के आह्वान के बीच बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने भी अपनी मांगों को तेज कर दिया है। दोनों संगठनों की तरफ से धमकी दी गई है कि अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई करने में विफल रहती है तो वे यहां भी कारसेवा करेंगे।

दोनों संगठनों के नेताओं की तरफ से कहा गया कि वे मिलकर 17 मार्च को राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौपेंगे, जिसमें कानूनी तरीकों से कब्र को हटाने की मांग की जाएगी। अगर सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो राज्यव्यापी कारसेवा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कब्र औरंगजेब के शासन के दौरान हिंदुओं पर सदियों तक किए गए अत्याचार और उत्पीड़न का प्रतीक है इसे ध्वस्त कर देना चाहिए।

पुणे में मीडिया से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा कि औरंगजेब का इतिहास उसकी क्रूरता से भरा हुआ है। उसने अपने पिता को कैद कर लिया, अपने भाइयों को मार डाला और हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया। उसकी कब्र का यहां होना केवल उसके अत्याचारों का महिमामंडन करना है। महाराष्ट्र सरकार को इसे तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए। अगर सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो हम इसे लेकर कारसेवा करेंगे, जैसा की हमने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान किया था।

मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पिछले सप्ताह सरकार में मंत्री नितेश राणे और पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा की गई थी। नेताओं की मांग के बाद मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस ने भी इस मांग का समर्थन किया था। हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि कोई भी कार्रवाई कानून के अंतर्गत ही होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:'अगर हिम्मत है तो करके दिखाओ', औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर सियासी बवाल
ये भी पढ़ें:गोडसे से बेहतर था औरंगजेब, अबू आजमी के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने की तारीफ
ये भी पढ़ें:औरंगजेब की कैद से निकल भागे थे शिवाजी, आगरा में स्‍मारक की तैयारी; जानें कहानी

विपक्षी नेताओं ने भाजपा नेताओं द्वारा उठाई जा रही इस मांग का विरोध किया। महाराष्ट्र विधानसभा परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि औरंगजेब की कब्र का यहां होना इस बात का सबूत है कि वह यहां आया था और यहीं पर पराजित होकर मारा गया। हमें आने वाली पीढ़ियों को यह बताने में सक्षम होना चाहिए कि यहीं वह धरती है जहां पर हिन्दुस्तान के शहंशाह को पराजित करके दफनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।