Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़maharashtra exit polls favorite choice of Maharashtra cm eknath shinde Devendra Fadnavis Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र में CM पद पर पहली पसंद कौन? देवेंद्र फडणवीस पर उद्धव ठाकरे भारी; एकनाथ शिंदे कहां

  • महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल महायुति गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। एमवीए गठबंधन को झटका लग सकता है। राज्य में सीएम पद पर जनता की पहली पसंद कौन है?

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, शाम पांच बजे राज्य में 58 पीसदी मतदान हो चुका था। मतदान के बाद तमाम चैनलों की तरफ से एग्जिट पोल सामने आए। ज्यादातर एग्जिट पोल महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन वाले महायुति सरकार का दावा कर रहे हैं और एमवीए गठबंधन को झटका लग सकता है। हालांकि फाइनल नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। राज्य में सीएम पद पर जनता की पहली पसंद कौन है? इसका सर्वे भी आया है।

महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ तथा कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है। बहुमत के लिए किसी दल को 145 सीट लाना जरूरी है।

सीएम पद पर पहली पसंद कौन

टाइम्स नाऊ ने अपने चैनल में एग्जिट पोल के साथ सीएम पद को लेकर भी सर्वे जारी किया। चैनल के मुताबिक, सीएम पद के लिए पहली पसंद एकनाथ शिंदे हैं। 32 फीसदी से ज्यादा पब्लिक ने शिंदे पर सीएम पद के लिए भरोसा जताया है। दूसरे नंबर पर नाम काफी चौंकाने वाला है। दूसरे नंबर पर जनता की पसंद शिवसेना (यूबीटी) चीफ और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे हैं। तीसरे नंबर पर जनता ने भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को अपनी पसंद बताया है। चौथे नंबर पर 7 फीसदी जनता ने कांग्रेस नेता नाना पटोले पर भरोसा जताया है।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा था कि चुनाव परिणामों के बाद ही गठबंधन फैसला लेगा कि सीएम कौन बनेगा? एकनाथ शिंदे ने भी इसी बात के संकेत दिए थे। 'क्या आप सीएम बनना चाहते हैं' के सवाल पर उन्होंने कहा था कि मैं राज्य का भला चाहता हूं।

एग्जिट पोल क्या कहते हैं

‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, महायुति को 150-170 तथा एमवीए को 110-130 सीट मिल सकती हैं। ‘लोकशाही मराठी-रुद्र’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महायुति 128-142 सीट हासिल करके एक बार सत्ता में बरकरार रह सकती है। एमवीए को 125-140 सीट तथा अन्य को 18-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। ‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति को 137-157 तथा एमवीए को 126-146 सीट हासिल हो सकती हैं। ‘पीपुल्स प्लस’ के सर्वेक्षण का आकलन है कि महायुति 175-195 सीट हासिल करके प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। वहीं, एमवीए को 85-112 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि 'एक्सिस माई इंडिया' के सर्वेक्षण में झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें