Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Exit Poll Times Now Navbharat BJP Congress Shivsena NCP Mahayuti MVA Seats Assembly Elections

Exit Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, Times Now के एग्जिट पोल में महायुति की सरकार; देखें आंकड़े

  • Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल्स आने लगे हैं। टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का अनुमान है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 20 Nov 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं। टीवी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत और जेवीसी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी की बल्ले-बल्ले होती दिख रही है। राज्य में महायुति (NDA) की सरकार बनने का अनुमान है। एग्जिट पोल में महायुति को 159 सीटें, जबकि महाविकास अघाड़ी को 116 सीटें दी गई हैं, जबकि 13 सीटें अन्य के खाते में हैं।

महायुति- 159

महाविकास अघाड़ी- 116

अन्य- 13

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुख्य मुकाबला है। महायुति की पिछले ढाई सालों से राज्य में सरकार है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने एक साथ आते हुए एमवीए की सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। हालांकि, 2022 में शिवसेना में हुई फूट के बाद सरकार गिर गई और एकनाथ शिंदे बीजेपी की मदद से सीएम बन गए। पिछले साल अजित पवार वाली एनसीपी भी राज्य सरकार का हिस्सा हो गई।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता मैदान में मौजूद 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं। राज्य विधानमंडल के 288 सदस्यीय निचले सदन में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें