Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election Result 2024 BJP Attacks Says Sanjay Raut Talking Like Joker

जोकर जैसे बात कर रहे संजय राउत, महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर उठाए सवाल तो भड़क गई बीजेपी

  • Maharashtra Result: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि संजय राउत मानसिक दिवालियापन से ग्रस्त व्यक्ति हैं, महाराष्ट्र में उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। कई बार उन्हें जोकर भी कहा जाता है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 23 Nov 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

Maharashtra election result: महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी हो रही है। विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को सवा दो सौ के आसपास सीटें मिलती दिख रही हैं। हालांकि, इन नतीजों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया कि नतीजों में कुछ गड़बड़ है। इस पर अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए संजय राउत पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि संजय राउत जोकर की तरह बात करते हैं।

संजय राउत के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "संजय राउत मानसिक दिवालियापन से ग्रस्त व्यक्ति हैं, महाराष्ट्र में उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। कई बार उन्हें जोकर भी कहा जाता है और आज वह जोकर की तरह बात कर रहे हैं। वायनाड में नतीजे ठीक हैं, इंडिया गठबंधन को लगता है कि वे झारखंड में जीतेंगे, वहां ईवीएम ठीक है, जम्मू-कश्मीर में ईवीएम ठीक थी। हरियाणा और महाराष्ट्र में ईवीएम गलत थी। जब भी वे चुनाव हारते हैं, या जब भी वे कोर्ट में केस हारते हैं, तो वे कोर्ट, ईवीएम, चुनाव आयोग को गाली देना शुरू कर देते हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं।"

'चुनाव के नतीजों में कुछ गड़बड़ है'

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बड़ी साजिश है और कुछ गड़बड़ है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे लोगों के जनादेश को नहीं दर्शाते हैं क्योंकि जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत अलग थी और सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, "मुझे इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है। यह मराठी 'मानुष' और किसानों का जनादेश नहीं है।" राउत ने कहा, "हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते। चुनाव के नतीजों में कुछ गड़बड़ है।" उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया।

'शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं?'

राज्यसभा सांसद राउत ने पूछा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात से महाराष्ट्र नाराज है, कैसे जीत सकते हैं?" सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है और रुझानों के अनुसार 288 विधानसभा सीटों में से 222 पर आगे चल रहा है। विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) लड़खड़ाती हुई दिख रही है, शुरुआती रुझानों के अनुसार इसके उम्मीदवार सिर्फ 53 सीटों पर आगे चल रहे हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में, बीजेपी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं। एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें