Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra deputy cm ajit and sharad pawar ncp sp at Baramati event

पवार परिवार में अब नहीं सुलह के आसार! चाचा शरद-भतीजे अजित का साथ बैठने से भी इनकार

  • खास बात है कि सुप्रिया सुले ने भाषण के दौरान बगैर नाम लिए कहा, 'अब कोई चुनाव नहीं है, तो हमें एक-दूसरे से अच्छे से बात करनी चाहिए।' इसके अलावा सीनियर पवार और अजित पवार ने भी किसी का नाम नहीं लिया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on

NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दरार के बाद पवार परिवार में बढ़ी दूरियां अब खुलकर नजर आने लगी हैं। ताजा मामला गुरुवार का है, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार और वरिष्ठ राजनेता शरद पवार एक ही मंच पर थे, लेकिन दोनों के बीच एक बार भी बात नहीं हुई। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले करते देखा गया था।

दोनों ही नेता पवार परिवार का गढ़ माने जाने वाले बारामती पहुंचे थे। खास बात है कि यहां विधानसभा सीट से अजित विजयी हुए। जबकि, लोकसभा चुनाव में सीनियर पवार की बेटी सुप्रिया सुले को जीत मिली थी। उन्होंने अजित पवार की पत्नी सुनेत्र को बड़े अंतर से हराया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अजित और शरद पवार (2025 कृषि उत्सव) कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर थे, लेकिन दोनों ने आपस में कोई बात नहीं की। इतना ही नहीं दोनों नेता ने एक दूसरे के पास बैठना भी पसंद नहीं किया। हालांकि, सुले और राज्यसभा सांसद सुनेत्र भी कार्यक्रम में थीं और पास ही बैठी थीं, लेकिन दोनों ने ज्यादा बात नहीं की।

खास बात है कि सुप्रिया ने भाषण के दौरान बगैर नाम लिए कहा, 'अब कोई चुनाव नहीं है, तो हमें एक-दूसरे से अच्छे से बात करनी चाहिए।' इसके अलावा सीनियर पवार और अजित पवार ने भी किसी का नाम नहीं लिया। इससे पहले अजित पवार की मां आशा ताई और विधायक रोहित पवार की मां सुनंदा भी इच्छा जता चुके हैं कि परिवार को फिर एकजुट हो जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें