Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़maharashtra cm selection nirmala sitharaman and vijay rupani will observer

महाराष्ट्र का CM तय करने को एक कदम और आगे बढ़ी भाजपा, निर्मला सीतारमण को भी एक जिम्मेदारी

  • महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर मुहर लगाने के लिए भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के सीनियर नेता विजय रूपाणी पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में ही ऐलान किया जाएगा कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 2 Dec 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर मुहर लगाने के लिए भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के सीनियर नेता विजय रूपाणी पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में ही ऐलान किया जाएगा कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा। भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए ही मीटिंग होनी है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि 4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की मीटिंग की जाएगी, जिसमें किसी एक नेता का नाम प्रस्तावित किया जाएगा और फिर से सभी विधायकों की मंजूरी ली जाएगी। फिलहाल यही चर्चा है कि देवेंद्र फडणवीस का नाम ही भाजपा हाईकमान की ओर से प्रस्तावित किया जाएगा, लेकिन इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा कोई खुलकर इस मसले पर बोल भी नहीं रहा है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे पूरा जोर लगा रहे हैं कि यदि वह सीएम नहीं बनाए जा रहे हैं तो फिर होम मिनिस्ट्री जैसा ताकतवर मंत्रालय ही मिल जाए। शिवसेना के करीबी सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से एकनाथ शिंदे होम मिनिस्टर बनना चाहते थे। उनकी यह इच्छा रही है कि वह पूरे महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालें। किसी भी सरकार में मुख्यमंत्री के बाद होम मिनिस्टर सबसे ताकतवर शख्सियत होता है। एकनाथ शिंदे के सीएम रहते हुए देवेंद्र फडणवीस ने यह जिम्मेदारी संभाली है। अब यदि भाजपा का सीएम रहेगा तो एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि वह होम मिनिस्टर बन जाएं।

इस बीच खबर है कि एकनाथ शिंदे ने आज भी अपनी सारी बैठकें रद्द कर दी है। शिंदे के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह अब भी बुखार से पीड़ित हैं। इसके चलते उन्होंने शिवसेना विधायकों के साथ मीटिंग को भी टाल दिया है। वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब रहने और अजित पवार के दिल्ली पहुंचने को लेकर कयासों का दौर तेज है, लेकिन कहीं भी किसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें