Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra CM Devendra Fadanvis Oath Ceremony Sharad Pawar Uddhav and Raj Thackeray will not Attend Know Reason

शपथ ग्रहण समारोह से शरद पवार, उद्धव और राज ठाकरे ने बनाई दूरी, क्यों नहीं होंगे शामिल?

  • शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शरद पवार के महाराष्ट्र सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने की संभावना है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 5 Dec 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ एनसीपी के अजित पवार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य भी शामिल होंगे। इसके अलावा, इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कई अन्य मुख्यमंत्री भी हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, शरद पवार चूंकि संसद सत्र के चलते दिल्ली में हैं, इसलिए वह शपथ ग्रहण समारोह नहीं जाएंगे। वहीं, एमएनएस चीफ राज ठाकरे व्यक्तिगत कारणों से समारोह से दूर रह सकते हैं। इसके अलावा, उद्धव ठाकरे समारोह में क्यों नहीं जाएंगे, इसकी वजह की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि वह कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं। चार दिसंबर को हुई विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर मुहर लग गई। अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम बनने की हामी भर दी, लेकिन एकनाथ शिंदे को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगती रहीं। गुरुवार दोपहर में शिंदे के उप-मुख्यमंत्री बनने का कन्फर्म हो सका।

शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन फडणवीस और अन्य को पद की शपथ दिलाएंगे। 20 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव और 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद दो सप्ताह तक चली गहन बातचीत के बाद नई सरकार का गठन हुआ है। नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 54 वर्षीय फडणवीस शीर्ष पद के लिए सबसे आगे निकले क्योंकि वे भाजपा के अभियान का चेहरा थे और उन्होंने पार्टी को 288 सदस्यीय सदन में 132 सीटों पर जीत दिलाई। सहयोगी शिवसेना और एनसीपी के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों का बहुमत है।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले फडणवीस ने सुबह प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। बुधवार को फडणवीस ने शिंदे और अजित पवार के साथ राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात कर औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया और गठबंधन सहयोगियों की ओर से समर्थन पत्र पेश किए। इससे पहले बुधवार सुबह हुई बैठक में फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने पहले कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह में 42,000 लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 40,000 भाजपा समर्थकों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें