Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Cabinet Expansion Date Ministers BJP 22 NCP Shivsena Eknath Shinde Demands Home Ministry

महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार? बीजेपी से बन सकते हैं 22 मंत्री; गृह विभाग पर फंसा पेच

  • महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने दावा किया कि शिंदे ने गृह विभाग मांगा है।

Madan Tiwari पीटीआई, मुंबईFri, 6 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

Maharashtra Cabinet Expansion: देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार 11 या 12 दिसंबर को होने की संभावना है। बीजेपी और शिवसेना के बीच गृह विभाग पर पेच फंग गया है। दोनों ही दल अपने पास गृह विभाग को रखना चाहते हैं। हालांकि, सूत्रों ने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा" को बताया कि पूरी संभावना है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी वित्त विभाग और भाजपा गृह विभाग अपने पास रखेगी, जैसा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में था। शिवसेना सूत्रों की मानें तो शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शहरी विकास मंत्रालय अपने पास रखेगी और राजस्व मंत्रालय भी उसे मिल सकता है। महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने दावा किया कि शिंदे ने गृह विभाग मांगा है।

'महायुति' गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 21-22 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार शिवसेना को 11 से 12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 9 से 10 मंत्री पद मिल सकते हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या पर अंतिम फैसला एक-दो दिन में लिया जाएगा। नवनिर्वाचित विधायकों को शनिवार से शुरू हो रहे विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र में अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) कालिदास कोलांबकर शपथ दिलाएंगे।

हालांकि, शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गृह विभाग की मांग की है और विभागों के आवंटन पर बातचीत फिलहाल जारी है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले होगा। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा। गोगावले ने कहा, ''जब देवेंद्र फडणवीस (शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में) उपमुख्यमंत्री थे, तब उनके पास भी गृह विभाग था। साहेब (शिंदे) ने गृह विभाग की मांग की है और (विभाग आवंटन पर) बातचीत जारी है।''

यह पूछे जाने पर कि मांग किससे की गई है, गोगावले ने कहा कि शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से। रायगढ़ जिले के महाड से विधायक ने कहा कि पिछली महायुति सरकार में शिवसेना के पास जो विभाग थे, उन्हें बदलने की कोशिश की जा रही है। गोगावले ने उम्मीद जताई कि विभाग आवंटन पर बातचीत अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नौ दिसंबर (सोमवार) को होगा, जिसके बाद नई सरकार का विश्वास मत होगा और राज्यपाल दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें