फडणवीस-शिंदे में बन गई बात, पवार भी हैं तैयार; माहाराष्ट्र में किसे मिलेगा कौन सा विभाग
- बीजेपी अपनी मौजूदा मंत्रियों को पोर्टफोलियो सौंपने की योजना बना रही है। वहीं, एनसीपी भी अपने पुराने मंत्रियों पर ही भरोसा जताएगी। लेकिन एकनाथ शिंदे शिवसेना के नए विधायकों को मंत्री बना सकते हैं।
महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो चुका है। हालांकि, अभी तक महायुति में शामिल भाजपा, एनसीपी और शिवसेना के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार से बात कर ली है। तीनों नेताओं के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति लगभग बन चुकी है।
सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबि, बीजेपी के पास गृह विभाग रहने की संभावना है। पहले शिवसेना इस विभाग को पाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के साथ हुई बैठक में एकनाथ शिंदे को इस मुद्दे पर राजी कर लिया गया।
पोर्टफोलियो वितरण का क्या है फॉर्मूला
सूत्रों के अनुसार, महायुति के तीन प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने पोर्टफोलियो वितरण के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया है। इसके तहत भाजपा को कुल गृह सहित करीब 20 विभाग मिलेंगे। शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 10-10 मंत्रालय मिलेंगे।
बीजेपी अपनी मौजूदा मंत्रियों को पोर्टफोलियो सौंपने की योजना बना रही है। वहीं, एनसीपी भी अपने पुराने मंत्रियों पर ही भरोसा जताएगी। लेकिन एकनाथ शिंदे शिवसेना के नए विधायकों को मंत्री बना सकते हैं।
मुख्य मंत्रालयों पर था तकरार
सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रह सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री भी भाजपा का है और सबसे बड़ी पार्टी भी भाजपा ही है। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग (PWD) और शहरी विकास जैसे मंत्रालय शिंदे गुट को मिल सकते हैं। अजीत पवार को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने उनके उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य NDA शासित राज्यों के प्रमुख मंत्री और मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।