Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़devendra fadnavis will make cm and eknath shinde ready to deputy cm

देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने का रास्ता साफ, हाईकमान से मंजूरी; एकनाथ शिंदे और अजित पवार का क्या होगा

  • भाजपा के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि इस पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी सहमति जता दी है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि टॉप लीडरशिप ने फडणवीस के नाम पर मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव एनसीपी और शिवसेना को भेजा गया है, जिस पर उन्होंने सहमति जता दी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 25 Nov 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। इसेक अलावा अब तक मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम होंगे और पहले की तरह ही अजित पवार भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि सोमवार को भाजपा के हाईकमान ने फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। भाजपा के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि इस पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी सहमति जता दी है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि टॉप लीडरशिप ने फडणवीस के नाम पर मंजूरी दे दी है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि यह प्रस्ताव एनसीपी और शिवसेना को भेजा गया है, जिस पर उन्होंने सहमति जता दी है।

एकनाथ शिंदे को लेकर खबर है कि वह भाजपा हाईकमान से बातचीत के बाद राजी हो गए हैं। उन्हें भरोसा दिया गया है कि वह डिप्टी सीएम होंगे और 12 अन्य मंत्रालय भी उनकी पार्टी के नेताओं को दिए जाएंगे। इसके अलावा एनसीपी को भी 10 मंत्री दिए जा सकते हैं। महाराष्ट्र में मंत्री परिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या 43 हो सकती है। इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 132 सीटें जीतने वाली भाजपा खुद 21 मंत्री बना सकती है। गठबंधन धर्म का पालन करने और सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने का संदेश देने के लिए भाजपा एनसीपी और शिवसेना दोनों को साथ ही रखना चाहती है।

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, शहरी विकास एवं राजस्व मंत्रालय गठबंधन के साथियों को दिए जा सकते हैं। हालांकि भाजपा अब भी इस बात पर जोर दे रही है कि होम और फाइनेंस मिनिस्ट्री उसके पास ही रहे। अब भी भाजपा, एनसीपी और शिवसेना के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है।

जानकारी मिली है कि अमित शाह ने आज शाम को ही देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मीटिंग बुलाई है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बाद कोई ऐलान होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने सहयोगी दलों से कहा है कि आप लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखा जाएगा। इसके साथ ही पार्टी अपने हितों से भी समझौता नहीं करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें