चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के सबूत, आतंकी फंडिंग की जांच कर रही ATS, CM फडणवीस का बड़ा दावा
- CM Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम फडणवीस ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में विदेशी हस्ताक्षेप के सबूत मिले हैं। आतंकी फंडिंग को लेकर एटीएस अभी जांच कर रही है।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। विधानसभा में अपनी बात रखते हुए फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र एटीएस विधानसभा चुनावों में आतंकी माड्यूल फंड की जांच कर रही है। इसके अलावा चुनाव में विदेशी हस्ताक्षेप के भी सबूत हैं। सीएम ने इस मामले में मालेगांव में चल रहे एक केस की जांच और इस साल नेपाल में एक मीटिंग का भी जिक्र किया, जिसमें ईवीएम को हटाने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर बात हुई।
फडनवीस ने कहा कि विपक्ष ने राज्य चुनाव जीतने के लिए सभी तरीकों का इस्तेमाल कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन उन्हें यह ध्यान देना होगा कि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए वह किसे अपने कंधे का इस्तेमाल करने दे रहे हैं।
सीएम ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए वोट जिहाद जैसी बातें तक कहीं गई। आपको सत्रह मांगे दी गईं आप तब भी चुप रहे। उन्होंने कहा कि इस साल मालेगांव में कुछ युवाओं ने पुलिस से उनके खातों में 114 करोड़ रुपए की बेनामी रकम जमा होने की शिकायत की थी। इसमें आरोपी सिराज मोहम्मद ने मालेगांव के नासिक मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक में 14 खाते बनाने के लिए 14 लोगों के आधार और पैन विवरण का उपयोग किया। इसके जरिए बाद में 114 करोड़ को सिराज मुहम्मद और 21 अन्य जगहों को भेज दिया गया। सीएम ने कहा कि यह मामला केवल मालेगांव तक सीमित नहीं है, बल्कि 21 राज्यों में फैला हुआ है। इस पूरे मामले में 201 खातों में करीब 1000 करोड़ का लेनदने हुआ। 600 करोड़ रुपये दुबई भेजे गए, जबकि 100 करोड़ का इस्तेमाल महाराष्ट्र चुनाव में किया गया।
सीएम ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच एटीएस कर रही है। हम इसे आतंकी फंडिंग के रूप में भी देख रहे हैं। विपक्ष अपने कंधों का इस्तेमाल किसी और को करने की इजाजत दे रहा है। उन्होंने नेपाल में हुई एक मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल 15 नवंबर को नेपाल में एक मीटिंग हुई थी इसमें भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले कुछ संगठनों ने भी भाग लिया था। इस पूरी मीटिंग में ईवीएम का विरोध और बैलेट पेपर जैसे विकल्पों की तरफ जाने पर चर्चा की गई थी।
फडणवीस ने कहा कि इन्हीं संगठनों ने पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान महा विकास अद्याड़ी के लिए प्रचार किया था। महा विकास अघाड़ी में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति को राज्य की 280 सीटों में से 230 सीटें जीतकर जोरदार जनादेश मिला।