Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Children born because of husband not by God grace Maharashtra Deputy CM appeals

भगवान की कृपा से नहीं पति की वजह से होते हैं बच्चे, 2 ही पैदा करें; महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की अपील

  • महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में बात करते हुए पवार ने भीड़ में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने परिवार को छोटा रखें।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पुणेSat, 17 Aug 2024 10:38 AM
share Share

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को मावल में एक रैली में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे के जन्म में कोई दैवीय हस्तक्षेप नहीं होता है बल्कि वे अपने पतियों की वजह से बच्चे को जन्म देती हैं। पवार ने शुक्रवार को पार्टी समर्थकों को संबोधित किया जब पार्टी की जन सम्मान रैली मावल और पिंपरी चिंचवाड़ पहुंची। 

महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में बात करते हुए पवार ने भीड़ में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने परिवार को छोटा रखें, दो बच्चों से ज्यादा न पैदा करें, ताकि उन्हें बेहतर सरकारी लाभ मिल सके।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार ने कहा, "जब आप बच्चे को जन्म देती हैं, तो यह भगवान की कृपा से नहीं बल्कि आपके पति की वजह से होता है। इसमें कोई दैवीय हस्तक्षेप नहीं होता। मैं सभी धर्मों और जातियों की महिलाओं से अनुरोध करता हूं कि वे अधिकतम दो बच्चों तक ही सीमित रहें। अगर आप अपने परिवार का साइज छोटा रखेंगी, तो आप अपने बच्चों की बेहतर परवरिश कर पाएंगी, उन पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगी और उन्हें बेहतर शिक्षा दे पाएंगी। आपके बच्चे और आप बेहतर जीवन जी पाएंगे।"

शुक्रवार को अपने भाषण के दौरान पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के पैसे वापस लेने के बारे में बयान निराधार हैं। उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा कदम उठाना संभव नहीं है। लाभार्थियों को दिया गया पैसा कभी वापस नहीं लिया जाएगा।" महायुति के सहयोगी विधायक रवि राणा ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर महिलाएं महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट नहीं देंगी तो योजना का पैसा वापस ले लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें