Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़BJP Rahul Narwekar elected unopposed as Maharashtra assembly Speaker

‘शिंदे गुट असली शिवसेना’ का फैसला करने वाले राहुल नार्वेकर दूसरी बार बने स्पीकर, निर्विरोध हुआ चुनाव

  • भाजपा के राहुल नार्वेकर निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। वह राज्य की कोलाबा सीट से विधायक हैं और पार्टी ने उन्हें दूसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 12:17 PM
share Share
Follow Us on
‘शिंदे गुट असली शिवसेना’ का फैसला करने वाले राहुल नार्वेकर दूसरी बार बने स्पीकर, निर्विरोध हुआ चुनाव

भाजपा के राहुल नार्वेकर सोमवार को निर्विरोध 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। राहुल नार्वेकर ने रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने स्पीकर पद के लिए चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था। इससे लिए भाजपा नेता राहुल नार्वेकर 14वीं विधानसभा में भी स्पीकर रहे थे। 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट पर दोबारा जीत हासिल की थी।

यह दिलचस्प है कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ही राहुल नार्वेकर ने यह फैसला सुनाया था कि बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी में विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी वैध और असली शिवसेना है। उन्होंने यह भी कहा था कि अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) है जिसकी स्थापना शरद पवार ने की थी।

गौरतलब भी कि स्पीकर के चुनाव के बाद विधानसभा में नई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट देना होगा। इसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की है। महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीटें जीतीं, वहीं एमवीए को कुल मिलाकर सिर्फ 46 सीटें ही मिल सकी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें