Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़bjp leader nitesh rane big claims sanjay raut can join congress party uddhav thackeray

कांग्रेस जॉइन करने वाले हैं संजय राउत, उद्धव ठाकरे नहीं कर पा रहे मदद; नितेश राणे का बड़ा दावा

  • भाजपा नेता नितेश राणे ने बड़ा दावा किया है। कहा कि संजय राउत को राज्यसभा में एक और कार्यकाल चाहिए और उद्धव के पास संख्याबल नहीं है, इसलिए वे कांग्रेस जॉइन करने वाले हैं।

Gaurav Kala भाषा, मुंबईSun, 2 Feb 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस जॉइन करने वाले हैं संजय राउत, उद्धव ठाकरे नहीं कर पा रहे मदद; नितेश राणे का बड़ा दावा

भाजपा नेता और महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे ने संजय राउत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राउत का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वो एक और कार्यकाल के लिए कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। राणे का कहना था कि राउत इसके लिए दिल्ली में एक नेता से बातचीत कर रहे हैं। राणे ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे वाली पार्टी के पास राउत को नया कार्यकाल दिलाने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं हैं।

महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट पर जीत हासिल की थी। राणे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राउत को ‘सामना’ (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का मुखपत्र) में लिखना चाहिए कि वह शिवसेना (उबाठा) में कितने समय तक टिके रहेंगे। उन्हें उस नेता के बारे में लिखना चाहिए, जिनसे वह दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्हें इस मुद्दे पर भी बयान देना चाहिए।’’

बार-बार प्रयास करने के बावजूद राउत से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। राणे की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राउत ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री तथा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच मतभेद से राज्य में शासन व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें:राउत का दावा- उद्धव की पार्टी से गठबंधन चाहते हैं BJP के नेता, CM ने दिया जवाब

राउत ने शिवसेना (उबाठा) के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक’ में दावा किया कि शिंदे अभी तक इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद पुन: नहीं दिया गया और वह इस पद को फिर से हासिल करने की बेहद कोशिश कर रहे हैं और फडणवीस इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं।

शिवसेना (उबाठा) और कांग्रेस सहयोगी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें