Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Badlapur sexual assault case SIT announced conduct identification parade accused

आरोपी की पहचान के लिए होगी परेड, बदलापुर कांड की जांच में जुटी SIT ने क्या बताया

  • रिपोर्ट के मुताबिक, पहचान हो जाने के बाद एसआईटी आरोपियों का साइकोलॉजिकल प्रोफाइल तैयार करेगी, जिससे केस की आगे की जांच में मदद मिलेगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 04:24 PM
share Share

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपियों की आइडेंटिफिकेशन परेड कराई जाएगी। विशेष जांच दल (SIT) ने मंगलवार को यह घोषणा की। बताया गया कि कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में यह परेड होगी, जहां पीड़िताएं आरोपियों की पहचान करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पहचान हो जाने के बाद एसआईटी आरोपियों का साइकोलॉजिकल प्रोफाइल तैयार करेगी, जिससे केस की आगे की जांच में मदद मिलेगी। इससे पहले शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया था कि स्कूल के पिछले 15 दिनों के सीसीटीवी फुटेज गायब हैं। उन्होंने कहा, 'यह जांच करना जरूरी है कि फुटेज क्यों गायब हुआ है और इसके पीछे क्या मकसद है।'

ठाणे जिले में अदालत ने बदलापुर कस्बे के स्कूल में 2 बच्चियों के यौन शोषण को लेकर गिरफ्तार व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। निजी स्कूल में सहायक के रूप में कार्यरत रहे आरोपी को उसकी पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद कल्याण में सोमवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट के कुछ सदस्यों को मामले में आरोपी बनाया गया है। मालूम हो कि आरोपी स्कूल में सहायक के रूप में नियुक्त था, जहां इस महीने की शुरूआत में घटना हुई। उसे 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

स्कूल के शौचालय में 2 बच्चियों का यौन शोषण

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, उसने स्कूल के शौचालय में 2 बच्चियों का यौन शोषण किया था। पिछले सप्ताह, स्कूली बच्चों के आक्रोशित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बदलापुर स्टेशन पर रेल पटरियों को 10 घंटे तक अवरूद्ध कर दिया था। उन्होंने एक स्कूल भवन में तोड़फोड़ भी की। विरोध प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के लिए सीनियर आईपीएस अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन और बदलापुर के अन्य हिस्सों में पथराव की घटनाओं में 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें