Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Baba Siddique Murder Firing How NCP Leader Killed in Mumbai

बेटे के ऑफिस से बाहर निकले, तभी बदमाशों ने चला दीं गोलियां; कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

  • Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोलीबारी की गई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 11:40 PM
share Share

Baba Siddique Murder: एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बाबा को उस समय गोली मारी, जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान, तीन हमलावर वहां आए और दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी। हमलावरों ने अपने चेहरे पर रूमाल बांध रखी थी। बाबा सिद्दीकी के सीने पर भी एक गोली लगी। आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोलीबारी की गई। अधिकारी ने कहा, "दो से तीन राउंड फायरिंग हुई। आगे की जांच जारी है। टीमें इलाके में पहुंच गई हैं।" मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी हरियाणा का है, जबकि दूसरा यूपी का बताया जा रहा। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर का लंबा वक्त कांग्रेस में बिताया और तीन बार विधायक रहे। उनके बेटे जीशान भी अभी विधायक हैं।

मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह मामला सुपारी किलिंग का भी हो सकता है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो टूक कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शिंदे ने भी जानकारी दी कि मामले के दो आरोपी यूपी और हरियाणा के थे।

बाबा दशकों तक मुंबई कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे। वे न सिर्फ अपनी राजनीति की वजह से जाने जाते थे, बल्कि हर साल दी जाने वाली इफ्तार पार्टी को लेकर भी चर्चाओं में रहते थे। सलमान खान और शाहरुख खान की सालों तक चली लड़ाई को खत्म करवाने का क्रेडिट भी बाबा सिद्दीकी को ही जाता है। वे बॉलीवुड के अन्य एक्टर्स के भी काफी करीबी रहे। बाबा की हत्या पर कई नेताओं ने शोक जताया है। बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण ने कहा कि कई पुरानी यादें जुड़ी हुई है। बाबा के जाने से हम सभी को बहुत सदमा पहुंचा है। परिवार पर जो गुजर रहा है, उसे समझ सकता हूं।

'दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए...मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।"

बीजेपी-कांग्रेस ने जताया दुख

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दुख जताते हुए कहा कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। इसके अलावा, मुंबई कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ''बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है। लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के बारे में आई खबर बहुत परेशान करने वाली है। यहां चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है और यह विफल हो गई है। भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को महाराष्ट्र के लोगों को जवाब देना चाहिए कि वे कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में विफल क्यों रहे हैं। लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं और जो चाहें कर रहे हैं क्योंकि कानून का कोई डर नहीं है। ऐसा लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाला गृह विभाग विफल हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें