Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़amit shah helicopter checked by election commission uddhav thackeray was angry

चुनाव आयोग ने की अमित शाह के हेलिकॉप्टर की जांच, उद्धव ठाकरे ने अपनी जांच पर जताया था ऐतराज

  • होम मिनिस्टर अमित शाह के हेलिकॉप्टर की भी आज जांच की गई है। इसका वीडियो भी खुद अमित शाह ने एक्स पर शेयर किया है। वह आज जब हिंगोली में चुनाव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो वह मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की जांच की।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 15 Nov 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

चुनाव आयोग की ओर से हेलिकॉप्टर और बैग की जांच करने पर उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। उन्होंने इसे विपक्ष को तंग करने की साजिश बताया था। इसके बाद भाजपा ने वीडियो जारी करके बताया था कि कैसे देवेंद्र फडणवीस के भी बैग की जांच हुई थी, जब वह एक आयोजन में पहुंचे थे। इस बीच होम मिनिस्टर अमित शाह के हेलिकॉप्टर की भी आज जांच की गई है। इसका वीडियो भी खुद अमित शाह ने एक्स पर शेयर किया है। वह आज जब हिंगोली में चुनाव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो वह मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की जांच की।

अमित शाह ने इसका वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।’

होम मिनिस्टर अमित शाह की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्वाचन अधिकारी उनके हेलिकॉप्टर की जांच कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक ‘बैग’ की जांच की थी। ठाकरे ने इस जांच से संबंधित वीडियो साझा करते हुए पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू होंगे। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की भी जांच हुई थी और उसके वीडियो भी सामने आए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें