Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़ajit pawar warns ncp quota ministers non performers can in two and half month after Maharashtra cabinet expansion

ढाई साल क्या, दो महीने में ही हटा देंगे... अजित पवार ने NCP कोटे के मंत्रियों को क्यों चेताया

  • सीएम फडणवीस ने जोर दिया कि मंत्रियों को प्रदर्शन की कसौटी में खरा उतरना होगा। शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी से आने वाले मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा। वहीं, अजित पवार ने चेताया कार्यकाल ढाई साल क्या ढाई महीने का भी हो सकता है।

Gaurav Kala पीटीआईSun, 15 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में आज 39 नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ले ली। भाजपा के कोटे से 19, एनसीपी से 9 और शिवसेना कोटे से 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अगले दो से तीन दिन में विभागों का भी आवंटन कर लिया जाएगा। सीएम फडणवीस ने जोर दिया कि मंत्रियों को प्रदर्शन की कसौटी में खरा उतरना होगा। शिंदे ने शिवसेना कोटे से शपथ लेने वाले मंत्रियों से कहा कि उनका कार्यकाल ढाई साल का होगा। वहीं, अजित पवार का कहना था कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वालों को ढाई साल क्या ढाई महीने में भी बदल सकते हैं।

महाराष्ट्र में आज 39 मंत्री बनाए जाने के बाद फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्रालय की ताकत 42 हो गई है, जिसमें सीएम और उनके डिप्टी एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजीत पवार (एनसीपी) शामिल हैं। भाजपा ने सहयोगियों में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत के कारण 19 मंत्री पद अपने पास रखे हैं। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को क्रमशः 11 और 9 मंत्री पद आवंटित किए गए। 39 विधायकों में 16 नए चेहरे हैं, जबकि 10 पूर्व मंत्रियों को बाहर रखा गया है। जिन प्रमुख नेताओं को नई मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिल सकी उनमें भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार, एनसीपी के छगन भुजबल और शिवसेना के अब्दुल सत्तार हैं।

अजित पवार ने कहा- ढाई साल क्या ढाई महीने में हटा देंगे

महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर कैबिनेट विस्तार के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि महायुति सहयोगी अपने कार्यकाल के दौरान मंत्रियों का "प्रदर्शन ऑडिट" कराने पर सहमत हुए हैं। फडणवीस ने किसी समयसीमा का उल्लेख नहीं किया, लेकिन डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी के मंत्रियों को ढाई साल मिलेंगे और जो प्रदर्शन करेंगे वे प्रगति करेंगे। उपमुख्यमंत्री और एसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वालों को ढाई महीने में भी बदला जा सकता है।

मंत्रियों पर अच्छी परफॉर्मेंस का दबाव

कैबिनेट विस्तार समारोह से कुछ घंटे पहले, पवार ने कहा कि शपथ लेने वालों में से कुछ का कार्यकाल ढाई साल का होगा। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने और उनके डिप्टी एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने नए मंत्रियों से कहा है कि उनका प्रदर्शन ऑडिट कराया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र को विकसित करने की दिशा में काम करना शुरू करेगी। उन्होंने कहा, "हमने पोर्टफोलियो आवंटन पर फैसला कर लिया है और इसकी घोषणा दो से तीन दिनों में की जाएगी। हमारा प्रशासन तेजी से विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।"

नाराज नेताओं को कैसे करेंगे खुश

उन्होंने कहा, "मंत्रियों के प्रदर्शन का ऑडिट किया जाएगा और हम तीनों इस पर सहमत हैं।" सीएम ने कहा कि बीजेपी के जिन नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई, उन्हें संगठनात्मक भूमिका सौंपी जा सकती है। शिंदे ने कहा कि उन्होंने शिवसेना पार्टी स्तर पर नए मंत्रियों को ढाई साल का समय देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "जो अच्छा काम करेंगे वे प्रगति करेंगे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें