Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़A Halwai in MP learned web designing, then duped people going to Goa of lakhs

MP के हलवाई ने जयपुर में सीखी वेब डिजाइनिंग, फिर गोवा जाने वाले पर्यटकों को फंसा की लाखों की ठगी

  • पुलिस के अनुसार आरोपी ललित शहर की सिग्नल बस्ती में रहता था और जयपुर में हलवाई का काम करता था। वहीं काम करने के दौरान उसकी पहचान कुछ ऐसे लोगों से हुई जो साइबर ठगी का काम करते थे।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, मुरैना, मध्य प्रदेशMon, 3 Feb 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
MP के हलवाई ने जयपुर में सीखी वेब डिजाइनिंग, फिर गोवा जाने वाले पर्यटकों को फंसा की लाखों की ठगी

मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला एक हलवाई युवक काम के सिलसिले में राजस्थान के जयपुर में गया और वहां साइबर ठगों के सम्पर्क में आ गया। इसके बाद उनसे प्रभावित होकर उसे भी शॉर्टकट से अमीर बनने का लालच आ गया। इसके लिए उसने ना केवल हलवाई का काम छोड़ वेबपेज डिजाइनिंग सीखी बल्कि गोवा के रिसॉर्ट के नाम पर फर्जी वेबपेज बनाकर एडवांस बुकिंग भी करने लगा।

आरोपी की करतूतों का खुलासा तब हुआ जब बुकिंग करवाने वाले पर्यटक गोवा पहुंचे और उन्हें उनके बुक कराए रिसॉर्ट में रूम नहीं मिले। जिसके बाद मामला गोवा पुलिस तक पहुंचा। जांच के बाद गोवा पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और हाल ही में मुरैना आकर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम ललित खरे (उम्र- 23 साल) बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने शहर के महाराजपुर की हुसैन गली से गिरफ्त में लिया। पुलिस ने उसका लैपटॉप व मोबाइल भी साथ में ले गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ललित शहर की सिग्नल बस्ती में रहता था और जयपुर में हलवाई का काम करता था। वहीं काम करने के दौरान उसकी पहचान कुछ ऐसे लोगों से हुई जो साइबर ठगी का काम करते थे। उनके साथ रहकर उसने वेब डिजाइनिंग का काम सीखा और लोगों को ठगने के कई तरीके सीखे।

वेब डिजाइनिंग का काम सीखने के बाद वह जयपुर से मुरैना आ गया और सिग्नल बस्ती वाला घर छोड़कर महाराजपुर में हुसैन गली में किराए के मकान में रहने लगा। यहां उसने लोगों को ठगने के लिए गोवा के 7 रिसॉर्ट्स के फर्जी वेबपेज बना लिए और इनके जरिए गोवा जाने के इच्छुक पर्यटकों को रिसॉर्ट में रुकने के बदले एडवांस बुकिंग के नाम पर ठगने लगा।

पुलिस ने बताया बीते कुछ महीनों के दौरान ही उसने पर्यटकों से ढाई से तीन लाख रुपए ठग लिए। मामले का खुलासा बुकिंग कराने वाले पर्यटकों के गोवा पहुंचने के बाद हुआ। जिसके बाद साउथ गोवा स्थित कैरावेला बीच रिसॉर्ट के मालिक सौरभ पंचानन ने इस तरह हो रही ठगी के बारे में गोवा पुलिस से शिकायत की।

ये भी पढ़ें:MP के ग्वालियर में साहूकार को दफ्तर के बाहर गोलियों से भून डाला
ये भी पढ़ें:MP के भिंड में एनकाउंटर, गोली मारकर माया गैंग के दो गुर्गों को पकड़ा
ये भी पढ़ें:MP में अचानक धू-धूकर जलने लगी बिस्कुट फैक्ट्री, मची भगदड़

इस मामले में पुलिस ने 25 जनवरी को FIR दर्ज की और साइबर सेल की मदद से जांच की, जिसमें आरोपी के मुरैना के होने का पता चला। इसके बाद सर्विलियांस के आधार पर पुलिस यहां पहुंची और आरोपी ललित खरे को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गोवा पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें