Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp lok sabha elections 2024 live updates third phase election shivraj scindia digvijaya bjp congress

MP Lok Sabha Election 2024: खत्म हुई तीसरे चरण की वोटिंग, MP में दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद; सिंधिया ने जताया जीत का भरोसा

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाले गए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं वो आज खुश और संतुष्ट हैं

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 7 May 2024 08:51 PM
share Share

MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक हुआ। तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। इस चरण में तीन दिग्गजों- मामा शिवराज सिंह चौहान, महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजा दिग्विजय सिंह की साख दांव पर है। राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह और रोडमल नागर के बीच मुकाबला है। गुना सीट पर भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह आमने-सामने हैं। वहीं, विदिशा सीट पर शिवराज सिंह के सामने कांग्रेस के चौहान के प्रताप भानु शर्मा ताल ठोक रहे हैं।

सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भोपाल संभाग (तीसरे चरण में मतदान) की सभी सीट पर भाजपा का झंडा लहराएगा।' सिंधिया पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी पारंपरिक गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की नौ लोकसभा सीट- मुरैना, भिंड (आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (आरक्षित) से चुनाव लड़ रहे 127 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता थे।यहां पढ़ें इससे जुड़े सभी अपडेट्स-

8. 00 PM : चुनाव आयोग की तरफ से जानाकरी दी गई है कि मध्य प्रदेश में रात आठ बजे तक 63.09 फीसदी वोटिंग हुई है। 

7. 36 PM : मध्य प्रदेश में कहां कितनी फीसदी वोटिंग हुई। देखें - 

मुरैना - 55.77 
भिंड - 52.91 
ग्वालियर - 58.86 
गुना - 69.34 
सागर - 62.06 
विदिशा - 70.35 
भोपाल - 60.99 
राजगढ़ - 72.99 
बैतुल - 69.68 

 

7. 26 PM : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मुझे भरोसा है कि फाइनल वोटिंग परसेंट 68-70 फीसदी होगा। मैं उन सभी वोटरों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लिया।'

 

7. 00 PM : मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है। यहां कई दिग्गजों की किस्मत वोटरों ने EVM में कैद कर दी है।

6. 14 PM : मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

6. 00 PM : ग्वालियर में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं वो आज खुश और संतुष्ट हैं। यह लोकतंत्र का पर्व है जो पांच साल में आता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम वोट दें। मुझे विश्वास है कि आज मध्य प्रदेश की जिन 9 सीटों पर वोटिंग हुई वो सभी सीटें बीजेपी जीतेगी और पीएम मोदी फिर से सत्ता में आएंगे।

5. 54 PM : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने पोलिंग बूथ पर मतदान किया है। 

5. 38 PM : मध्य प्रदेश में नौ लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से ही जारी हैं। कुल 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र हैं। इस चरण में कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार हैं।

5. 15 PM : दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हम यह कोशिश कर रहे हैं कि निष्पक्ष चुनाव हो सके। जहां बोगस वोटिंग हो रहा है वहां हमारे लोगों ने विरोध किया। मशीन तो मशीन होता है। मैं हमेशा कहता आया हूं कि मुझे EVM पर आपत्ति है। मशीन में आप यह नहीं देख सकते हैं कि वोट कहां जा रहा है। वीवीपैट मशीन में एक सॉफ्टवेयर होता है, वो सॉफ्टवेयर तय करता है कि क्या होगा, मैं चाहे कुछ भी करूं लेकिन जो सॉफ्टवेयर चाहेगा सिर्फ वहीं प्रिंट होगा और उसी की गिनती होगी।'

4.43 PM: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए 81 हजार 824 मतदान कर्मी तैनात हैं। चुनाव ड्यूटी के लिए दो हजार एक सौ तीन मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है। कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

3.57 PM: इधर मुरैना जिले में मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के गांव नायकपुरा में मारपीट की खबर सामने आई है। कृष्णा नाम के एक शख्स ने मंत्री के भतीजे और कांग्रेस नेता केपी कंषाना पर आरोप लगाया है कि मतदान कर लौटने के बाद कांग्रेस नेता और दिनेश नाम के शख्स ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की है। 

3.57 PM: वोटिंग के बीच हरदा में वीवीपैट मशीन के खराब होने की भी जानकारी सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि टिमरनी के छिदगांव मेल बूथ पर ईवीएम की वीवीपैट मशीन खराब हो गई। इसकी वजह से कुछ देर तक मतदान रूका था।

3.42 PM: मध्य प्रदेश में नौ सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक 54.09 % वोटिंग हुई है।

2.40 PM: मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 44.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

1.49 PM: गुना लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हर चुनाव खास होता है। हर चुनाव हमारे प्रजातंत्र को मजबूत करता है। हमें विश्वास है कि फिर एक बार मोदी सरकार स्थापित होगी। हमारा मतदाता सचेत होकर अपने हक और जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। जनता को मोदी की गारंटी पर 100 प्रतिशत विश्वास है।'

1.30 PM: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण पर कहा, सुबह 11 बजे तक 9 निर्वाचन क्षेत्रों में 30.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पिछले 2019 के चुनाव में यह 27.83 फीसदी था। भिंड में एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी लेकिन इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। यह व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुआ था। मतदाताओं को अपना नाम गुप्त रखना चाहिए। पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है।'

1.14 PM: भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता राय के साथ हनुमान मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, 'यह मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे। हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है।'

1.00 PM: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजगढ़ से पार्टी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है। भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और उनके पास भगवान राम के बैनर और पोस्टर हैं। कांग्रेस नेता पंकज यादव पुलिस स्टेशन में हैं, लेकिन ज्यादा आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं। चचौरा में मतदान केंद्र संख्या 24 पर, मशीन कहती है कि 50 वोट डाले गए, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट डाले गए थे। यह मेरा आखिरी चुनाव है क्योंकि मैं 77 साल का हूं। नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए।'

12.50 PM: मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

12.01 PM: गुना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हमारी यही आशा-अभिलाषा है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहे, बढ़े। प्रजातंत्र के हित में भी और जितने लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे उतना ज्यादा अच्छा नतीजा आने वाले समय में भी आएगा। मतदान प्रतिशत पहले ढाई घंटे में 18-20 प्रतिशत पहुंच चुका है। यह शुभ संकेत है। इसे हमें बनाए रखना है।'

10.48 AM: गुना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हमारी यही आशा-अभिलाषा है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहे, बढ़े। प्रजातंत्र के हित में भी और जितने लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे उतना ज्यादा अच्छा नतीजा आने वाले समय में भी आएगा। मतदान प्रतिशत पहले ढाई घंटे में 18-20 प्रतिशत पहुंच चुका है। यह शुभ संकेत है। इसे हमें बनाए रखना है।'

10.36 AM: विदिशा लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं महिला मतदाता लोक गीत गाते हुई दिखीं। इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

10.28 AM: भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है।

10.18 AM: राज्य के कुल 1.77 करोड़ मतदाता मुरैना, भिंड (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

10.10 AM: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा, 'चुनाव लोकतंत्र का बड़ा उत्सव है। संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार प्रदान किया है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए। मैं सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का अच्छी तरह से प्रयोग करें...'

10.05 AM: केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला। उन्होंने शिवपुरी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। कांग्रेस ने गुना से सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।

9.48 AM: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, 'कांग्रेस चार जून को सुबह 9 बजे तक दावे करती रहेगी। 10.30 बजे तक टीवी स्क्रिन से गायब हो जाएगी। हमारा मकसद राष्ट्र निर्माण है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वोट करें।'

9.35 AM: राज्य में सुबह नौ बजे तक 14.07 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

9.34 AM: दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि राजगढ़ की जनता दिग्विजय सिंह जी को अपना आशीर्वाद देंगे। राजगढ़ की जो पहचान है वो कहीं न कहीं उनकी वजह से है। उन्होंने खुद कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है तो लोग उन्हें भारी मतों से विजय दिलाएंगे।'

9.31 AM: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने के बाद नर्मदा नदी की पूजा की। कांग्रेस नेउके खिलाफ प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है। वर्तमान में इस सीट से रमाकांत भार्गव सिटिंग सांसद हैं।

9.27 AM: दतिया में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वोट डाला। उन्होंने लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद मतदाताओं से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की।

9.22 AM: एमपी के सीएम मोहव यादव ने कहा, 'राज्य में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मैं उम्मीद करता हूं कि जनता मोदीजी पर भरोसा करती है, उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा। बीजेपी उम्मीदवार को चुनिए।'

9.17 AM: उम्मीदवारों की कथित हिरासत पर मुरैना के एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, 'मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है... हमने संवेदनशील मतदान केंद्रों की जांच की है... कहीं कोई समस्या नहीं है... हम किसी को भी हिरासत में नहीं ले रहे हैं। यहां एक सिस्टम है जिसके लिए पुलिस व्यवस्था करती है, वे (उम्मीदवार) आते हैं, एक साथ बैठते हैं, और मतदान के दौरान यहां रहते हैं और वे अंत में अपना वोट डालते हैं...'

9.11 AM: पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार ने सीहोर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना वोट डाला है। वोट लोकतंत्र की आत्तमा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। सभी को मतदान करना चाहिए।'

9.06 AM: ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने वोट डालने के बाद कहा, जिस तरीके से ग्वालियर की जनता और युवाओं का साथ मिल रहा है निश्चित रूप से हम यह सीट भारी मतों से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं की तरह ज्योतिष नहीं हूं, वह हारी हुई सीट को भी जीता हुआ कह रहे हैं।

8.50 AM: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वोट डालने के बाद बीजेपी नेता प्रभात झा ने कहा, 'जो देश में स्थिति है उससे ग्वालियर अछूता नहीं है। हम लाखों मतों से ग्वालियर जीतने जा रहे हैं। मै ग्वालियरवासियों से निवेदन करूंगा की अधिक से अधिक मतदान करें। अधिक से अधिक मतदान ही इस लोकोत्सव का जरिया होता है। जब ज्यादा लोग मतदान करते हैं तो कर्तव्य का जन्म होता है जिसे बीजेपी पूरा करेगी।'

8.40 AM: गुना से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा, 'आज लोकतंत्र का त्योहार है। मैं समूचे मध्य प्रदेश और देश के मतदाताओं से अपीव करूंगा की संविधान के दिए अधिकार का उपयोग करें। बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें।'

8.36 AM: मतदान करने के बाद विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा. 'मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, प्राण है। सभी भाई और बहनों से मेरी प्रार्थना है कि वोट जरूर डालें। मैंने भी आज वोट डाला है। देश में ही मध्य प्रदेश है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी है उसे निभाऊंगा।' पूर्व सीएम के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी पहुंची थीं।

8.08 AM: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 'पिंक' पोलिंग बूथ बनाया गया है। ग्वालियर समेत 93 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है।

7.56 AM: पीएम मोदी ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा, 'तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।'

7.50 AM: मुरैना से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने मतदान किया। उन्होंने मुरैना संसदीय क्षेत्र के बड़ागांव मतदान केंद्र 67 पर अपना वोट डाला।

7.48 AM: राज्य भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा, 'आज तीसरे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें...हर एक वोट मायने रखता है...'

7.45 AM: राज्य भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा, 'आज तीसरे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें...हर एक वोट मायने रखता है...'

7.42 AM: पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। आज वोटर्स उनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।

7.36 AM: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी, शिवराज सिंह चौहान ने सभी वोटर्स से अपील करते हुए कहा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का 'महोत्सव' है। मतदान लोकतंत्र के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है...मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान करें।' 

7.32 AM: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो सीट से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। बीजेपी ने भोपाल से आलोक शर्मा को तो कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है। भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं।

7.25 AM: मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने घिरोना हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

7.20 AM: लोकसभा की नौ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें