MP Weather Update: गर्मी से मिली राहत, आज इन जिलों में होगी बारिश; पढ़ें अगले तीन दिन का हाल
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार रात तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। आईएमडी ने गुरुवार को कई इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार रात तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कई इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। रात भर हुई बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई। राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया था। बारिश के कारण गुरुवार सुबह खरगोन जिले में पारा गिरकर 20 डिग्री पर पहुंच गया।
तीन दिन सुहाना रहेगा मौसम
आईएमडी के भोपाल केंद्र के ड्यूटी अधिकारी जेपी विश्वकर्मा ने कहा, 'राज्य में अगले तीन दिनों तक ऐसा मौसम बने रहने की संभावना है।' गुरुवार के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है।' आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया, 'मध्य प्रदेश में जो हो रहा है वह चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर है।'
इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि उत्तरी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी जिलों और दतिया सहित बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सागर, दमोह, रायसेन, गुना, शिवपुर, अशोक नगर और ग्वालियर जिलों में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल, नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, विदिशा, सीहोर, पूर्वी राजगढ़, सतना, कटनी, जबलपुर और मंडला जिले में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आ सकती है।
तापमान में आई कमी
विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री तक गिर गया है। आईएमडी के मुताबिक, दतिया जिले में गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 61 मिमी बारिश हुई है। वहीं 24 घंटे के दौरान दमोह, मंडला, सतना, छतरपुर के नौगांव, रायसेन, छतरपुर के खजुराहो और ग्वालियर में क्रमश: 25.6, 11.2, 11.0, 8, 7.2, 5.4 और 3.7 मिमी बारिश हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।