Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP : 7 killed in mini-bus and truck accident in jabalpur returning from Prayagraj Maha Kumbh to Andhra Pradesh

MP में 2 सड़क हादसों में महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की मौत, 5 घायलों का इलाज जारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह दो सड़क हादसों में प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुर/मैहर। पीटीआईTue, 11 Feb 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
MP में 2 सड़क हादसों में महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की मौत, 5 घायलों का इलाज जारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह दो सड़क हादसों में प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जबलपुर में आज सुबह एक ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से आंध्र प्रदेश लौट रहे यात्री वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए। दुर्घटना के बाद कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

घायलों को सतना जिला अस्पताल भेजा गया

नादान देहात थाना प्रभारी केएन बंजारे ने बताया कि मैहर में नेशनल हाईवे 30 पर कंचनपुर गांव के पास सुबह करीब 4 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी कार को टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एसयूवी कार सवार प्रयागराज में महाकुंभ से इंदौर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि अमरपाटन में प्रारंभिक इलाज के बाद सभी घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें