Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MBBS student arrested from Indore for sending the money looted through cyber fraud into cryptocurrency to China

साइबर ठगी करके लूटता रकम, फिर क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर भेजता था चीन; इंदौर से MBBS छात्र अरेस्ट

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने 23 साल के एमबीबीएस छात्र को साइबर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विक्रम विश्नोई के रूप में हुई है।

Ratan Gupta इंदौर, पीटीआईWed, 25 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने 23 साल के एमबीबीएस छात्र को साइबर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। छात्र पर करीब 8 लाख रुपए चीनी युवकों को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर भेजने का आरोप है। डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की पहचान विक्रम विश्नोई के रूप में हुई है। इसे शहर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 1.35 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में मिले सुरागों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला विश्नोई, महाराष्ट्र के अलीबाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का तीसरे वर्ष का छात्र है। विश्नोई से पूछताछ में पता चला कि वह साइबर धोखाधड़ी के लिए कमीशन के आधार पर एक गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराता था और टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक समूह के माध्यम से पांच चीनी युवकों से जुड़ा हुआ था। डीसीपी ने बताया कि हमें पता चला है कि विश्नोई भारतीय बैंक खातों में जमा साइबर धोखाधड़ी के पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदल देता था और उसे चीनी गिरोह को भेज देता था।

ये भी पढ़ें:एमपी में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट, किन जिलों में बारिश? 28 दिसंबर तक का हाल

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि विश्नोई साइबर ठगी के पैसे को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज "बिनेंस" के अकाउंट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में बदलता था। इसके बाद क्यूआर कोड के जरिए "टीएलएक्स" के सीक्रेट नाम वाले चीनी युवक के क्रिप्टो वॉलेट में भेज देता था। इस तरह विश्नोई अब तक करीब 8 लाख रुपये क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर "टीएलएक्स" के चीनी क्रिप्टो वॉलेट में भेज चुका है।

दंडोतिया ने बताया कि आरोपी चीनी युवकों से अंग्रेजी और चीनी भाषा में आपसी ट्रांसलेशन की सुविधा वाले चैटबॉट के जरिए बात करता था। साइबर ठगी के पैसे को चीनी गिरोह में ट्रांसफर करने की जांच के लिए इंदौर पुलिस ने टेलीग्राम और बिनेंस को ईमेल भेजकर जानकारी मांगी है। पुलिस ने बताया कि अब हम इस आधार पर भारत में साइबर अपराध करने में चीनी गिरोह की भूमिका की गहन जांच कर रहे हैं। ताकि इस तरह की और भी सक्रीय गैंग का भंडाफोड़ कर सकें।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ-2025 के लिए रेलवे की तैयारी, MP से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
ये भी पढ़ें:18 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर प्रोफेसर से 47 लाख ठगे, ठगी का ऐसा खेल पुलिस भी हैरान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें