Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh-2025 special trains pass through Madhya Pradesh

प्रयागराज महाकुंभ-2025 में जाने का है प्लान, तो याद रखिए मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को

  • इस खबर में हम आपको प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 के लिए रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं, जो कि मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, मध्य प्रदेशSat, 21 Dec 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा और उनकी अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेलवे ने कई 'महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन' चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे और पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में से बहुत सी ट्रेनें मध्य प्रदेश से चलेंगी तथा यहां से होकर गुजरेंगी। इस खबर में हम आपको मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली इन्हीं महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों, उनके चलने के दिन और चलने के समय के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ट्रेन नंबर 09019 (8 फेरे)

वलसाड-दानापुर (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 8, 17, 21, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 26 फरवरी 2025
चलने का समय- वलसाड से सुबह 8.40 पर चलेगी और अगले दिन शाम 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी

ट्रेन नंबर 09020 (8 फेरे)

दानापुर-वलसाड (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 9, 18, 22, 26 जनवरी और 9, 16, 20, 27 फरवरी 2025
चलने का समय- दानापुर से रात में 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 09:30 बजे वलसाड पहुंचेगी

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (ट्रेन नंबर 09019/09020) दोनों दिशाओं में नवसारी, भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

मध्य प्रदेश में हॉल्ट- खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना

****************************************************************************

ट्रेन संख्या 09021 (10 ट्रिप)

वापी-गया (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी और 7, 14, 18, 22 फरवरी 2025
चलने का समय- वापी से सुबह 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 19.00 बजे गया पहुंचेगी

ट्रेन संख्या 09022 (10 ट्रिप)

गया-वापी (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 23 फरवरी 2025
चलने का समय- गया से रात को 22:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे वापी पहुंचेगी

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (ट्रेन नंबर 09021/09022) दोनों दिशाओं में वलसाड़, नवसारी, भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

MP में हॉल्ट- खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना

****************************************************************************

ट्रेन नंबर 09403 (9 फेरे)

अहमदाबाद-जंघई (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 9, 16, 21 जनवरी और 5, 14, 15, 18, 19, 26 फरवरी 2025
चलने का समय- अहमदाबाद से रात्रि 21:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 03.00 बजे जंघई पहुंचेगी

ट्रेन नंबर 09404 (9 फेरे)

जंघई-अहमदाबाद (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 11, 18, 23 जनवरी और 7, 16, 17, 20, 21, 28 फरवरी 2025
चलने का समय- जंघई से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (ट्रेन नंबर 09403/09404) दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी।

MP में हॉल्ट- रतलाम और नागदा

****************************************************************************

ट्रेन संख्या 09029 (1 ट्रिप)

विश्वामित्री-बलिया (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 17 फरवरी 2025
|चलने का समय- विश्वामित्री से सुबह 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 19.00 बजे बलिया पहुंचेगी

ट्रेन संख्या 09030 (1 ट्रिप)

बलिया-विश्वामित्री (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 18 फरवरी 2025
चलने का समय- बलिया से रात को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह को 10.05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (ट्रेन नंबर 09029/09030) दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

MP में हॉल्ट- रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा और बीना

****************************************************************************

ट्रेन नंबर- 09031 (2 फेरे)

उधना-गाजीपुर सिटी (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 17 जनवरी और 16 फरवरी 2025
चलने का समय- उधना से सुबह 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 18.05 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी

ट्रेन नंबर- 09032 (2 फेरे)

गाजीपुर सिटी-उधना (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 19 जनवरी और 18 फरवरी 2025
चलने का समय- गाजीपुर सिटी से रात को 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर को 12.45 बजे उधना पहुंचेगी

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (ट्रेन नंबर 09031/09032) दोनों दिशाओं में भरूच, विश्वामित्री, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर और औंड़िहार स्टेशनों पर रुकेगी।

MP में हॉल्ट- रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा और बीना

****************************************************************************

ट्रेन संख्या- 01661 (6 ट्रिप)

रानी कमलापति-बनारस (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 16, 20, 23 जनवरी और 6, 17, 20 फरवरी 2025
चलने का समय- रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी

ट्रेन संख्या- 01662 (6 ट्रिप)

बनारस-रानी कमलापति (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 17, 21, 24 जनवरी और 7, 18, 21 फरवरी 2025
चलने का समय- बनारस स्टेशन से दोपहर 14.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (ट्रेन नंबर 01661/01662) दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर, सीहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और बनारस स्टेशनों पर रुकेगी।

MP में हॉल्ट- रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर, सीहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना

****************************************************************************

ट्रेन नंबर- 09371 (4 फेरे)

डॉ आंबेडकर नगर-बलिया (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 22, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी 2025
चलने का समय- डॉ आंबेडकर नगर से दोपहर 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि में 19.15 बजे बलिया पहुंचेगी

ट्रेन नंबर- 09372 (4 फेरे)

बलिया-डॉ आंबेडकर नगर (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 23, 26 जनवरी और 9, 23 फरवरी 2025
चलने का समय- बलिया से रात में 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 05.30 बजे डॉ आंबेडकर नगर पहुंचेगी

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (ट्रेन नंबर 09371/09372) दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

MP में हॉल्ट- इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा और बीना

****************************************************************************

गाड़ी संख्या 01033 (7 फेरे)

CST टर्मिनस-मऊ-CST टर्मिनस (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 9, 17, 22, 25 जनवरी और 5, 22, 26 फरवरी 2025
चलने का समय- यह गाड़ी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर अगली रात 22.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01034 (7 फेरे)

मऊ-CST टर्मिनस-मऊ (महाकुंभ मेला स्पेशल) ट्रेन

चलने की तारीख- 10, 18, 23, 26 जनवरी और 6, 23, 27 फरवरी 2025
चलने का समय- यह ट्रेन मऊ स्टेशन से रात 23.50 बजे शुरू होगी और तीसरे दिन दोपहर में 14.30 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।

हॉल्ट स्टेशन- ये दोनों ट्रेनें (गाड़ी नंबर 01033/01034) रास्ते में दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज जंक्शन, आजमगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी

MP में हॉल्ट- खंडवा जंक्शन, तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, मैहर, सतना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें