ना'पाक' प्रेम में नप गई MP के सरकारी स्कूल की टीचर, पाकिस्तानी सेना के पक्ष में पोस्ट करना पड़ा महंगा
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर में एक सरकारी स्कूल की टीचर को पाकिस्तानी सेना के पक्ष में सोशल मीडिया पोस्ट करना महंगा पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने इस पर कड़ा ऐक्शन लेते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर में एक सरकारी स्कूल की टीचर को पाकिस्तानी सेना के पक्ष में सोशल मीडिया पोस्ट करना महंगा पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने इस पर कड़ा ऐक्शन लेते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मेहतवाड़ा के सरकारी स्कूल की टीचर शहनाज परवीन के सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के पक्ष में की गई एक पोस्ट काफी वायरल हो गई थी। जिला शिक्षा विभाग ने महिला टीचर शहनाज परवीन की इस सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी मिलने के बाद इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया।
शिक्षा विभाग कहा कि महिला टीचर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन किया, जिसे कदाचार मानते हुए यह फैसला लिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट शेयर करने के खिलाफ शिक्षा विभाग की सख्त नीति को दर्शाती है।
पहलगाम हमले के जवाब में भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’
गौरतलब है कि, भारत ने 6 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किए थे। भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई भारत के हिस्से वाले कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। पहलगाम के आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस घटना के बाद दोनों के बीच भारी तनाव और सैन्य संघर्ष देखने को मिला था।