पत्नी ने रची हत्या की साजिश, ऐसे किया आशिक ने नाबालिग दोस्तों संग मिलकर पति का मर्डर
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक शख्स की हत्या के आरोपियों को दबोच लिया गया है। शख्स की हत्या उसकी अपनी पत्नी ने की थी।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक शख्स की हत्या के आरोपियों को दबोच लिया गया है। शख्स की हत्या उसकी अपनी पत्नी ने की थी। महिला का अवैध संबंध था, लेकिन जब उसका पति रास्ते का कांटा बनने लगा तो प्रेमी संग मिलकर दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और गला रेतकर फेंक दिया। महिला लगातार पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन बाद में सभी आरोपी पकड़ लिए गए।
मामला सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के जगमार गाँव का है। यहां के निवासी बिंदु सिंह गोंड की शादी ठीक पांच महीने पहले रतमानिया सिंह गोंड के साथ हुई थी।बिंदू शादी के बाद मुंबई काम पर चला गया था। वहां से वापस आया तो पत्नी को लेकर मायके चला आया। जहां से वापस लौटते समय पत्नी शौच का बहाना करके बाइक से उतरी और जंगल की तरफ चली गई। इसी बीच रतमनिया का प्रेमी अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आया और बिंदु पर लाठी व धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी पत्नी के दोनों हाथ कपड़े से बांध दिए। इसके बाद बिंदु की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर, शव को पुल के नीचे फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद पुलिस को घुमाने का सिलसिला शुरू हुआ। आरोपी पत्नी ने खुद पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। उसने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे अपने पति के साथ मायके से ससुराल जा रही थी। लेकिन तभी कसदा रोड पर स्थित पुल के पास शौच करने के लिए झाड़ियों के पीछे गई हुई थी। मगर उस वक्त कुछ लोग आए और पति को घेरकर मारने-पीटने लगे। पति की आवाज सुनकर दौड़कर आई तो उन लोगों ने सिर पर शॉल डालकर और हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद पति के गले पर धारदार हथियार से हमला किया। इस तरह हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद पुलिस जांच में जुटी तो मालुम हुआ कि मृतक की पत्नी का उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंध था। वो रोज फ़ोन पर अपने प्रेमी से बात किया करती थी। इस वजह से उसके पति के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। प्यार में रोड़ा बन रहे पति को अपने रास्ते से हटाने की उसने साजिश रची और अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पत्नी को उठाया और उससे कड़ाई से सवाल-जवाव किए तो उसने सारा सच उगल दिया।
पुलिस के मुताबिक लड़की ने बताया कि पहले वह पति को मायके में ही मारने वाली थी, लेकिन वहां प्लान सफल नहीं हुआ, तो ससुराल जाते समय रास्ते में मारने की प्लानिंग बनाई। जब वह पति के साथ ससुराल जा रही थी तब प्रेमी अनुज कुमार साहू को लगातार अपनी लोकेशन भेज रही थी। उसके प्रेमी के दोनों नाबालिग दोस्तों ने अपने मोबाइल बंद कर रखे थे, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस ना हो। इसके बाद कसदा इलाके में पत्नी ने गाड़ी रुकवाई और बाथरूम जाने के बहाने गाड़ी से उतर गई। तभी पीछे से आरोपी अनुज कुमार साहू और उसके दो नाबालिग दोस्त आए और हत्या कर फरार हो गए। दोनों नाबालिग लड़कों की उम्र 16 साल है फिलहाल इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।