Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Husband commits suicide in MP blames wife and mother in law in suicide note makes this demand from the government

MP में पति ने की खुदकुशी; सुसाइड नोट में पत्नी और सास को बताया जिम्मेदार; सरकार से की ये मांग

  • मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें अपनी पत्नी, सास और साली को जिम्मेदार बताते हुए सरकार से मांग की है। जानिए क्या है मामला।

Ratan Gupta भाषा, इंदौरWed, 22 Jan 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
MP में पति ने की खुदकुशी; सुसाइड नोट में पत्नी और सास को बताया जिम्मेदार; सरकार से की ये मांग

मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें अपनी पत्नी, सास और साली समेत अन्य रिश्तेदारों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। पीड़ित ने नोट में सरकार से कुछ मांग भी की। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में कानून बदलने से जुड़ी मांग की गई है। जानिए क्या है पूरा मामला।

पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में नितिन पड़ियार नामक शख्स ने अपने घर में सोमवार रात कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि नितिन ने करीब 5 साल पहले हर्षा नामकी लड़की से लव मैरिज की थी। फिलहाल दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नही हैं। हर्षा अपने मायके में रहती है और अदालत में तलाक का मामला चल रहा है। नितिन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हर्षा भरण-पोषण के अलावा 30 लाख रुपये की मांग कर रही थी।

ये भी पढ़ें:भोपाल में कलेक्ट्रेट के बाहर गाड़ी में लगाई आग, युवक ने खुदपर भी छिड़का पेट्रोल

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने कहा कि पड़ियार ने आत्महत्या से पहले छोड़े कथित पत्र में अपनी पत्नी, सास और पत्नी के अन्य नजदीकी रिश्तेदारों के नामों का जिक्र करते हुए प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने कहा कि इन आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

पत्र में पड़ियार ने सरकार से कानून बदलने की भी मांग की थी। नितन ने पत्र में लिखा कि मैं नितिन पड़ियार भारत सरकार से यह विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर आपने यह कानून-व्यवस्था नहीं बदली, तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।

पड़ियार ने आगे लिखा है कि भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें। उसने गुहार लगाते हुए चेतावनी भरे लहजे में लिखा है कि अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है, तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए, तो खुद की बारी का इंतजार करे।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल-भगवंत मान पर 100 करोड़ की मानहानि का केस, प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:बुजुर्ग मालकिन को मारा-पीटा, बांधकर लूटा 57 लाख का माल; नेपाली नौकरानी हुई फरार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें