Hindi Newsएनसीआर न्यूज़100 crore defamation case against Kejriwal Bhagwant Mann, I will spend on New Delhi Pravesh Verma

केजरीवाल-भगवंत मान पर 100 करोड़ की मानहानि का केस, नई दिल्ली पर करूंगा खर्च: प्रवेश वर्मा

  • आरोप प्रत्यारोप के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं केजरीवाल और भगवंत मान पर 100 करोड़ रुपये की मानहानी का मुकदमा दर्ज कर रहा हूं। जानिए क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल-भगवंत मान पर 100 करोड़ की मानहानि का केस, नई दिल्ली पर करूंगा खर्च: प्रवेश वर्मा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार का दौर तेज कर दिया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं केजरीवाल और भगवंत मान पर 100 करोड़ रुपये की मानहानी का मुकदमा दर्ज कर रहा हूं। इससे जो पैसे आएंगे, उन्हें नई दिल्ली विधानसभा की जनता की भलाई के लिए खर्च करूंगा। जानिए क्या है पूरा मामला।

जनता के लिए खर्च करूंगा 100 करोड़ रुपये

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त होने वाली है। इसलिए वो आज मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। मैं आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ऊपर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का मुकदमा दर्ज कर रहा हूं। दोनों के ऊपर 50-50 करोड़ रुपये का केस दर्ज कर रहा हूं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि जो 100 करोड़ रुपये आएंगे, मैं उसको नई दिल्ली विधानसभा की जनता की भलाई के लिए खर्च करूंगा।

दिल्ली में घूम रहीं पंजाब सरकार के स्टिकर वाली गाड़ियां

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने बताया कि मैंने अभी इलेक्शन कमीशन और दिल्ली पुलिस में शिकायत करी है। मैंने यहां लिखित में शिकायत करी है कि बीते एक हफ्ते के अंदर- अंदर में यहां नई दिल्ली विधानसभा में पंजाब की हजारों संख्या में गाड़ियां घूम रही हैं। उनके आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री, उनके विधायक और सभी कार्यकर्ता यहां अपनी प्राइवेट गाड़ियों के ऊपर गवर्मेंट ऑफ पंजाब(पंजाब सरकार) का स्टीकर लगाकर घूम रहे हैं।

सीसीटीवी, पैसा और शराब बांटने का आरोप

प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनके अंदर कौन लोग बैठे हुए हैं। वो लोग यहां के वोटर को इन्फ्लुएंस(प्रभावित) कर रहे हैं। वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो यहां सीसीटीवी कैमरा बांट रहे हैं, पैसा बांट रहे हैं, यहां शराब बांट रहे हैं। इसकी मैं शिकायत कर चुका हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें