Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़money lender killed in gwalior madhya pradesh

MP के ग्वालियर में साहूकार को दफ्तर के बाहर गोलियों से भून डाला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार रात एक साहूकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना को साहूकार के दफ्तर के बाहर अंजाम दिया गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 3 Feb 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
MP के ग्वालियर में साहूकार को दफ्तर के बाहर गोलियों से भून डाला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार रात एक साहूकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना को साहूकार के दफ्तर के बाहर अंजाम दिया गया। हत्यारे अज्ञात बताए जा रहे हैं। हत्या की वजह संभवतः पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

मुरार थाना के तहत बंशीपुरा इलाके में रविवार रात एक साहूकार पर उसके दफ्तर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक के बहनोई दिलीप श्रीवास के अनुसार मृतक का नाम दिनेश श्रीवास है। वह डीडी नगर के रहने वाला है। दिनेश मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी का निवासी है और पिछले लगभग 3- 4 साल से ग्वालियर में रहकर साहूकारी का काम कर रहा था।

दिनेश पूर्व में बंशीपुर में किराए के मकान में रहता था। दो महीने पहले ही डीडी नगर में रहने पहुंचा है। दिनेश पेशे से साहूकार था और बंशीपुरा में अपने दफ्तर से लेनदेन करता था। मृतक के बहनोई ने बताया है कि क्या विवाद था या किसने उनके साला को गोली इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दिनेश का अभी तक किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ है। वे एक शादी में गए हुए थे और उन्हें एक परिचित ने सूचना दी कि दिनेश को किसी ने गोली मार दी है। दिलीप का दावा है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो पुलिस उनके साले के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जा रही थी।

वहीं मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय का कहना है कि दिनेश पर 3 राउंड फायरिंग की गई है और सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद से हत्यारे अज्ञात बने हुए हैं। साथ ही हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है।पुलिस मामले की बारीकी से तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मर्ग कायम करके मामले की बारीकी से विवेचना शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें