Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़biscuit factory started burning in bhind madhya pradesh

MP में अचानक धू-धूकर जलने लगी बिस्कुट फैक्ट्री, मची भगदड़

  • मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आग लगने की बड़ी खटना सामने आई है। यहां के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
MP में अचानक धू-धूकर जलने लगी बिस्कुट फैक्ट्री, मची भगदड़

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आग लगने की बड़ी खटना सामने आई है। यहां के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। फैक्ट्री में अचानक आग लगने के कारणों की जांच प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन कर रहे हैं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है। मालनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब ग्वालियर से भी एक दर्जन से अधिक फॉर्म ग्रेड की गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं।

फैक्ट्री में आग लगने के चलते भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। आग तेजी से फैलने के कारण बिस्कुट निर्माण की कई मशीनें और स्टॉक जलकर राख हो गए हैं। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।

बता दें कि भिंड जिले का मालनपुर सबसे बड़ा इंडस्ट्री एरिया है। यहां तकरीबन 200 से ज्यादा बड़ी फैक्ट्रियां हैं। जहां पर यह आग लगी है, वहां आसपास कई फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं। यही वजह है कि आग पर काबू पाने को लेकर जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। इसके अलावा भिंड, मालनपुर और ग्वालियर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच रही हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। आग इतनी बेकाबू है कि इसकी की लपटें एक किलोमीटर से भी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें