Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़A 20-year-old student died due to a manjha in Indore, action taken against careless policemen

इंदौर:चाइनीज मांझे से छात्र की मौत,परिजनों को भटकाने व वीडियो डिलीट कराने वाले पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन

  • अधिकारी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में एक सहायक पुलिस आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

Sourabh Jain भाषा, इंदौर, मध्य प्रदेशFri, 17 Jan 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मकर संक्रांति पर पतंग के मांझे से गला कटने के कारण 20 साल के छात्र की जान चली गई थी, अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले अपने तीन कर्मचारियों के खिलाफ जुर्माना ठोंक दिया है। पुलिस ने बताया कि इस कथित कार्रवाई के दौरान एक टीआई को 5,000 रुपए के जुर्माने से दंडित करने की सिफारिश की गई। जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों पर 1,000-1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार हिमांशु सोलंकी (20) का गला 14 जनवरी (मंगलवार) की शाम पतंग के मांझे से कट गया था और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक एक स्थानीय महाविद्यालय में बी.ए. द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा था।

वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रतिबंधित ‘चीनी मांझे’ (नायलॉन का मांझा) के कारण उनके बेटे की जान गई। परिजनों ने ये आरोप भी लगाए कि पुलिस को इस मामले की सूचना देने के लिए उन्हें तीन थानों के चक्कर काटने पड़े और पुलिस ने उनके मोबाइल फोन से इस मांझे के वीडियो भी डिलीट करा दिए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यस्थल पर कथित लापरवाही बरते जाने के कारण द्वारकापुरी थाना प्रभारी आशीष सप्रे पर 5,000 रुपए के जुर्माने की अनुशंसा की गई है। साथ ही इस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कमलेश डाबर और प्रधान आरक्षक प्रताप पटेल पर भी 1,000-1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में एक सहायक पुलिस आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

ये भी पढ़ें:भीख दिया तो 1000 जुर्माना; MP के इंदौर में लागू हो गया आदेश
ये भी पढ़ें:यह बात बताई जानी चाहिए...; जहरीले कचरे को इंदौर के पास नष्ट करने पर बोलीं महाजन
ये भी पढ़ें:इंदौर: डॉक्टर निकला ड्रग्स सप्लायर,पुलिस पहुंची तो लड़की की ड्रेस में नाचते मिला
ये भी पढ़ें:8 लोगों को नया जीवन दे गए इंदौर के टाइल्स व्यापारी, विमान से भेजे गए दोनों हाथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें