इंदौर में डॉक्टर निकला ड्रग्स सप्लायर, लाखों का माल बरामद; पुलिस पहुंची तो लड़की की ड्रेस में नाचते मिला
- मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को जब नशे की लत लग गई तो अपने शौक को पूरा करने के लिए उसने 5 लाख रुपए का लोन ले लिया। फिर इसी को चुकाने के लिए उसने ड्रग्स का धंधा भी शुरू कर दिया।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने एक होम्योपैथ डॉक्टर के पास से करीब 6 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स और कई किलो गांजा बरामद किया है। जो कि उसने युवाओं को सप्लाई करने के लिए रखा था। डॉक्टर के साथ उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्टर खुद तो नशा करता था, साथ ही इससे पैसा भी कमाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर मानसिक रोगी भी है और नशा करने के बाद लड़कियों के कपड़े पहनकर नाचता है। जब पुलिस पहुंची तब भी वह लड़कियों के कपड़ों में नाचते हुए ही मिला।
पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर का नाम डॉ योगेश लडईया है जिसकी उम्र 36 साल है और जो कि बजरंग नगर इंदौर का रहने वाला है। जबकि उसके दोस्त का नाम भरत चौरसिया है, वह 32 साल का है और तुलसी नगर के होटल मिडलैंड में रहकर वहीं काम करता है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी इसी होटल से ही हुई। आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपए की कीमत का कुल 30.71 ग्राम एमडी ड्रग्स और 2.473 किलोग्राम गांजा मिला है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को जब नशे की लत लग गई तो अपने शौक को पूरा करने के लिए उसने 5 लाख रुपए का लोन भी ले लिया। फिर इस लोन को चुकाने के लिए ड्रग्स को बेचने का धंधा भी शुरू कर दिया। आरोपियों से नशे का जो सामान बरामद हुआ है वो उन्होंने 31 दिसंबर को नए साल के मौके पर युवाओं को सप्लाई करने के लिए इकट्ठा किया था। उन्हें उम्मीद थी कि नए साल पर डिमांड ज्यादा रहेगी और वो जमकर मुनाफा कमा लेंगे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी योगेश वैसे तो पेशे से BHMS यानी होम्योपैथी डॉक्टर है, लेकिन ड्रग्स के धंधे में भारी मुनाफा होने की वजह से वह भरत के साथ होटल में केयरटेकर का जॉब भी करने लगा। वह यहां आने वाले युवाओं से घुलमिलकर उन्हें ड्रग्स देने लगते थे, जिससे उनका यह गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा था।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पत्नी के छोड़ जाने के बाद से वह डिप्रेशन में चला गया और ड्रग्स लेने लगा। धीरे-धीरे करके उसे नशे की ऐसी लत गई कि इसे पूरा करने के लिए छह महीने पहले उसने 5 लाख रुपए का लोन भी ले लिया। साथ ही पुलिस ने बताया कि नशा करने के बाद डॉक्टर योगेश होश खो देता है और लड़कियों के कपड़े पहनकर उनके जैसी हरकतें करने लगता है। पुलिस को उसके मोबाइल से भी कुछ संदिग्ध तस्वीरें मिली हैं। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तब भी वह लड़कियों के कपड़ों में मिला। यहां तक कि इस बारे में उसके परिवार को भी कुछ जानकारी नहीं है, क्योंकि वह यह सब या तो बंद कमरे में या फिर घर के बाहर करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।