Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़3 killed in road accident SUV carrying people to Maha Kumbh collides with truck in Sagar MP

महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे MP के युवकों के साथ भीषण हादसा; 3 की मौत, 3 घायल

घटना के बारे में जानकारी देते हुए राहतगढ़ थाना प्रभारी महेश सिंह ठाकुर ने बताया कि यह हादसा भोपाल-सागर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 3 बजे मसुरयाई के पास हुआ। इस दौरान SUV और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, सागर, मध्य प्रदेशTue, 28 Jan 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे MP के युवकों के साथ भीषण हादसा; 3 की मौत, 3 घायल

मध्य प्रदेश के सागर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक SUV ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए राहतगढ़ थाना प्रभारी महेश सिंह ठाकुर ने बताया कि यह हादसा भोपाल-सागर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 3 बजे मसुरयाई के पास हुआ। इस दौरान SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एसयूवी में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार छह युवक प्रदेश के धार जिले के धामनोद और धरमपुरी के निवासी थे और महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि भीषण टक्कर के बाद पीड़ित एसयूवी में फंस गए, जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए कटर का उपयोग करना पड़ा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए युवकों के नाम देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू है, वहीं हादसे में घायल तीन युवकों के नाम दिनेश केवट, आशीष और सन्नी जायसवाल है। ये तीनों युवक सोमवार शाम को कार से निकले थे और इनमें से अप्पू कार चला रहा था।

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश दो सड़क भीषण दुर्घटनाएं, 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत; 3 अन्य घायल
ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश का एक ऐसा शिव मंदिर जिसकी दीवार पर है इस्लाम का पहला कलमा

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है, वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने जांच करते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच करने की बात भी कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें