Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Five killed, three injured in two road accidents in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश दो सड़क भीषण दुर्घटनाएं, 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत; 3 अन्य घायल

मध्य प्रदेश के धार और हरदा जिलों में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों दुर्घटनाएं शनिवार देर रात हुईं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, धार/हरदा। पीटीआईSun, 26 Jan 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश दो सड़क भीषण दुर्घटनाएं, 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत; 3 अन्य घायल

मध्य प्रदेश के धार और हरदा जिलों में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों दुर्घटनाएं शनिवार देर रात हुईं।

धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि धार में धरमपुरी-मनावर रोड पर कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 5 वर्षीय अली, 12 वर्षीय फलक और 24 वर्षीय वसीम के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका धरमपुरी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है।

वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना हरदा-इंदौर रोड पर हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हरदा जिले में टिमरनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदा-इंदौर रोड पर आमकटरा गांव में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान माखन और इमरत के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें