Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़2-year-old child fell into a pan of hot oil while playing, a tragic accident in Bhopal

भोपाल में खौलते तेल में जा गिरा 2 साल का मासूम, सगाई समारोह में हुआ हादसा

  • रात को जब परिवार के सभी सदस्य खाना खा रहे थे बच्चे के पिता ने उसे गर्म तेल की कड़ाही के पास देखा, जिसके बाद वे चिल्लाते हुए उसे रोकने के लिए दौड़े, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बच्चा उस कड़ाही में जा गिरा।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, मध्य प्रदेशWed, 22 Jan 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल में खौलते तेल में जा गिरा 2 साल का मासूम, सगाई समारोह में हुआ हादसा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक समारोह के दौरान दो साल का एक बच्चा खौलते तेल की कड़ाही में जा गिरा। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार की रात शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब बच्चा अपने बड़े पापा के बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए परिवार के साथ मैरिज गार्डन में आया था। इसी दौरान फंक्शन के बाद रात को बच्चा वहां बने बगीचे में खेल रहा था, जबकि उसके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य खाना खा रहे थे।

रात करीब 11 बजे जब बच्चे के पिता की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे गर्म तेल की कड़ाही के पास जाते हुए देखा, जिसके बाद वे जोर से चिल्लाते हुए उसे रोकने के लिए दौड़े, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बच्चा कड़ाही में जा गिरा। परिवार के लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और उसे लेकर करीबी अस्पताल भागे, जहां उसका इलाज करते हुए उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की गई हालांकि उसे नहीं बचाया जा सका।

इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चा करीब 50 प्रतिशत तक बुरी तरह जल गया था, और मंगलवार रात को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस ने घटना के हालात की जांच करने के लिए कहा है।

पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे का नाम अक्षांश है, जो कि अपने पिता राजेश साहू के साथ 20 जनवरी को संस्कार गार्डन में आयोजित समारोह में आया था। उसके पिता का इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स का शोरूम है। पुलिस ने बताया कि बच्चे को बचाने की कोशिश में वहां मौजूद दो हलवाइयों के हाथ भी जल गए।

ये भी पढ़ें:आग की अफवाह, सामने से आ रही ट्रेन और... कैसे हो गया महाराष्ट्र में बड़ा हादसा
ये भी पढ़ें:नैनीताल के दो दोस्तों समेत चार की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
ये भी पढ़ें:ठंड से बचने को अंगीठी जलाकर सोए 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर; दिल्ली में हादसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें