Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़10 year old boy spreads awareness about the traffic rules by singing self composed songs

10 साल के बच्चे की अनोखी पहल, खुद के लिखे गीतों से दे रहा ट्रैफिक नियमों का संदेश; VIDEO

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक 10 साल के बच्चे की अनोखी पहल का लोग प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल, यह बच्चा खुद के कंपोज किए गीतों के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का संदेश दे रहा है।

10 साल के बच्चे की अनोखी पहल, खुद के लिखे गीतों से दे रहा ट्रैफिक नियमों का संदेश; VIDEO
Subodh Kumar Mishra एएनआईा, इंदौरSun, 18 Aug 2024 07:26 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक 10 साल के बच्चे की अनोखी पहल का लोग प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल, यह बच्चा खुद के कंपोज किए गीतों के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का संदेश दे रहा है। यह बच्चा शहर के चौराहे पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तरह ड्यूटी भी निभा रहा है।

अदित्य तिवारी नाम के इस बच्चे ने बताया कि वह पिछले तीन साल से लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक कर रहा है। उसकी बहन 'नो स्मोकिंग' कैंपेन चला रही है। इसी से प्रेरणा लेकर उसके मन में भी देश की सेवा करने की भावना जागी। उसके बाद वह सड़क पर उतरा और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की ठानी। 

आदित्य ने बताया कि इसके लिए उसने खुद ही गीत कंपोज किए, जिसे चौराहों पर गाकर वह लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक कर रहा है। उसकी चाहत है कि जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी तरह ट्रैफिक नियमों के पालन में भी नंबर वन बने। उसने कहा कि वह एक ऐसा सैनिक बनना चाहता है, जिसे लोग पसंद करें।

आदित्य की मां संगीता तिवारी का कहना है कि उनका बेटा चाहता है कि वह एक सैनिक की तरह देश के लिए योगदान करे। वह सैनिकों के जैसा ड्रेस पहनता है और लोगों को खुद के द्वारा रचित गीतों को गाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है। वह 7 साल की उम्र से ही ऐसा कर रहा है। अभी वह 10 साल का है। मुझे उसके इस काम से बहुत खुशी मिलती है और मैं उसका पूरा समर्थन करती हूं।

वहीं, ट्रैफिक पुलिस के एजुकेशन विंग के सुमंत सिंह का कहना है कि आदित्य पिछले तीन साल से ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। हमलोगों को आदित्य के इस प्रयास से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने में काफी मदद मिल रही है। जब आदित्य चौराहों पर ट्रैफिक हैंडल करता है तो हम उसकी सुरक्षा का ख्याल रखते हैं। हमलोगों ने उसे 'ट्रैफिक सोल्डर ऑफ इंडिया' का नाम दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें