Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Which app will be useful if you feel insecure know the app name which give special skin care tips every day

असुरक्षित महसूस करने पर कौन-सी ऐप आएगी काम, जानिए कैसे हर दिन खास स्किन केयर टिप्स देगा फोन

  • स्मार्टफोन के बिना अब जिंदगी की कल्पना करना संभव नहीं। स्मार्टफोन हैं, तो तरह-तरह के ऐप हैं। अपने इस नए कॉलम के जरिए हम आपको देंगे ऐसे ही उपयोगी ऐप्स की जानकारी। ताकि आपकी जिंदगी बन सके , पहले से कुछ ज्यादा आसान, कुछ ज्यादा मजेदार!

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 04:13 AM
share Share

स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल एक बाप व्यक्ति सीख गया तो वह कभी बोर नहीं हो सकता है। वहीं इसके इस्तेमाल के बाद कोई भी व्यक्ति अकेला महसूस नहीं कर सकता। अगर इसमें कुछ ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो ये आपके खूब काम आएंगी। जानिए 3 ऐसी ऐप के नाम जो आपके काम आएंगी।

आपका अपना अभिभावक

महिला सुरक्षा अपने देश में एक ज्वलंत मुद्दा है। यह एक कड़वी सच्चाई है कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। पर, इसका यह मतलब कतई नहीं है कि हम अकेले सफर करना, ऑफिस से अकेले घर आना या फिर नए लोगों से मिलना-जुलना बंद कर देंगे। खुद को और अपनी ख्वाहिशों को कैद करने की जगह हमें अपनी सुरक्षा को पुख्ता करने की ओर ध्यान देना होगा। इस काम में यह ऐप प्रभावी साबित हो सकता है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने कुछ करीबी लोगों को अपने गार्जियन यानी अभिभावक के रूप से चुन सकती हैं और वे ऐप के माध्यम से यह जान सकेंगे कि आप किस वक्त कहां है। आप कुछ लोगों के साथ हमेशा अपना लोकेशन साझा करने का विकल्प भी चुन सकती हैं। साथ ही असुरक्षित महसूस करने पर ऐप के माध्यम से उन्हें सूचित भी कर सकती हैं।

अब नहीं भूलेंगी त्वचा की देखभाल

त्वचा की देखभाल के उत्पादों का बाजार दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है और साथ ही बढ़ रही है इन उत्पादों के दीवानों की संख्या। बावजूद इसके आबादी का एक बड़ा हिस्सा है, जिसे नियमित रूप से फेसवॉश और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना भी याद नहीं रहता। अगर आप भी त्वचा की देखभाल को लेकर लापरवाह रहती हैं या फिर इस मसले में आपके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है, तो इस काम में यह ऐप आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यह आसानी से इस्तेमाल योग्य ब्यूटी रूटीन ऐप है, जो आपकी त्वचा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आपको सलाह देगा। यह ऐप खास आपके लिए न सिर्फ स्किन केयर रूटीन विकसित करेगा, बल्कि उसे अपनाने के लिए आपको याद भी दिलाएगा। यह ऐप आपको हर दिन खास स्किन केयर टिप्स देगा, ताकि आपकी त्वचा की चमक फीकी न पड़े।

सीखिए, एंग्जाइटी से लड़ने की तरकीब

तनाव और एंग्जाइटी दुनिया भर में धीरे-धीरे महामारी का रूप धारण कर रहे हैं। लैंगिक आधार पर इससे पीड़ित लोगों की बात की जाए, तो महिलाओं के हिस्से ये समस्या ज्यादा नजर आती है। एक साथ कई तरह की भूमिकाएं निभाने, मल्टीटास्किंग करने और समाज की अपेक्षाओं का दबाव उन्हें पुरुषों की तुलना में एंग्जाइटी का आसान शिकार बनाता है। अगर आप तनाव और एंग्जाइटी से दूर रहना चाहती हैं, तो आपको इससे लड़ने की तरकीब सीखनी होगी। यह तरकीब सीखने के लिए आप इस ऐप का सहारा ले सकती हैं। यह ऐप तरह-तरह के खेल, टेक्सचर और ध्वनियों की मदद से तनाव से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेगा। इस ऐप के साउंड की मदद से आप जल्दी सो भी पाएंगी। यह ऐप आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें