Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tricks to Clean Dirt From ceiling fan pankha saaf karne ka tarika

सीलिंग फैन पर जमी गंदगी चुटकियों में हो जाएगी साफ, ये ट्रिक्स करती हैं कमाल

  • घर में लगे पंखों पर अक्सर गंदगी जमा हो जाती है, जिसे साफ करना थोड़ा मुश्किल लगता है। ऐसे में यहां हम कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जो पंखा साफ करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 01:49 PM
share Share
Follow Us on

घर में लगा पंखा सबसे ज्यादा गंदा हो जाता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है, जिसकी वजह से पंखा धूल को खींच लेता है और ज्यादा समय तक क्लीनिंग न होने की वजह से पंखा बहुत गंदा भी दिखने लगता है। जिसे साफ करना सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है। इसकी साफ सफाई करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीकों को अपनाते हैं, लेकिन फिर भी ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता। यहां हम आपको पंखे पर जमा गंदगी को साफ करने की ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर ये चुटकियों में साफ हो जाएगा।

सबसे पहले करें ये काम- पंखा साफ करने के लिए सबसे पहले एक सूखे कपड़े से डस्ट को साफ कर दें। पंखे की पंखड़ी को ऊपर नीचे दोनों तरफ से अच्छी तरह से साफ करें।

फिर करें ये काम- अब एक गीला कपड़े लें और फिर इसकी मदद से भी पंखे को साफ करें। इस स्टेप में कोशिश करनी है कि आप पंखे को गीला कर दें।

क्लीनिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल- क्लीनिंग स्प्रे से सारी गंदगी तुरंत साफ हो जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पंखे पर इसे अच्छे से स्प्रे करें और फिर कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर 10 मिनट के बाद ब्रश की मदद से इसे साफ करें। जब आप ब्रश से साफ कर लें तो फिर इसे गीले कपड़े से साफ कर दें।

अंत में करें ये काम- पंखे की शाइन के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक सूती कपड़े पर सरसों का तेल लगाएं और फिर इस कपड़े से पंखे को पोंछ दें।

क्लीनिंग स्प्रे कैसे तैयार करें

क्लीनिंग स्प्रे घर पर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में 3-4 चम्मच बोरेक्स पाउडर डाल दें और फिर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इस मिक्स में नींबू के रस डालें और फिर इसे अच्छे से मिक्स करें। फिर इसे स्प्रे बोतल में भर लें।

ये भी पढ़ें:दिवाली की सफाई में काम आएंगे ये क्लीनिंग हैक्स, चुटकियों में चमक जाएगी हर चीज
ये भी पढ़ें:किचन में रखे राशन के डिब्बे हो गए हैं चिपचिपे? दिवाली से पहले इन ट्रिक्स से करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें