Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Best Diwali Cleaning Hacks Ideas For Home

दिवाली की सफाई में काम आएंगे ये क्लीनिंग हैक्स, चुटकियों में चमक जाएगी घर की हर चीज

  • दिवाली से पहले साफ सफाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में यहां कुछ क्लीनिंग हैक्स आपको बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप फटाफट घर की हर चीज को साफ कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 12:42 PM
share Share

वैसे तो हर घर में रोजाना साफ सफाई की जाती है। लेकिन दिवाली आने से पहले की साफ-सफाई कुछ अलग होती है। इस दौरान डीप क्लीनिंग की जाती है। हर घर में दिवाली की साफ सफाई का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में कुछ हैक्स आपको बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर में मौजूद चीजों से घर की अच्छी सफाई कर सकते हैं।

पुराने पिलो कवर को यूं करें यूज

पुराने पिलो कवर को अक्सर फेक दिया जाता है, या फिर काट कर डस्टिंग के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है। पंखों को साफ करना सबसे मुश्किल काम लगता है। ऐसे में पिलो केस का इस्तेमाल करें। पंखे की धूल को साफ करने के लिए पिलो कवर को फैन में लगाएं और फिर साफ करें।

बाथरूम क्लीनिंग में काम आएगा सिरका

नल के आसपास की गंदगी को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। इसे हटाने के लिए एक कपड़े को सिरके में भिगोकर सीधे नल के बेस पर रखें। फिर कुछ देर लगा रहने के बाद कपड़े का इस्तेमाल करके साफ करें। फिर पानी से धोएं।

क्लीनिंग में काम आएगी शेविंग क्रीम

कार्पेट हो या फिर चमकानी हो कोई जूलरी, हर एक चीज को साफ करने मे शेविंग क्रीम काम आ सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप जिस चीज को साफ करना चाहते हैं उसपर कुछ देर के लिए क्रीम लगाएं और फिर ब्रश से क्लीन करके साफ करें। इसकी मदद से आप कार सीट पर चढ़े कवर को भी साफ कर सकते हैं।

इस ट्रिक से चमक जाएगा फर्नीचर

घर में रखे लकड़ी के सामान में अक्सर दाग-धब्बे लग जाते हैं। ऐसे में ये गंदा दिख सकता है। किचन की कैबिनेट हो या फिर लकड़ी की टेबल। इसे साफ करने के लिए आप ऑलिव ऑयल की मदद लें। लकड़ी की चीजों की चमक बनाए रखने के लिए ये तेल खूब काम आ सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ऑलिव ऑयल को कुछ देर के लिए लकड़ी की चीज पर डालें और फिर कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें। फिर एक साफ सूती कपड़े से इसे साफ करें।

बेकिंग सोडा है बेस्ट

साफ सफाई के काम में बेकिंग सोडा सबसे अच्छा है। आप कई चीजों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा को नींबू के रस के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं और फिर सफाई करने में इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें:कूलर में कहीं पनप न जाएं डेंगू के मच्छर, बारिश के मौसम में इस तरह रखें सफाई
ये भी पढ़ें:घर में से आ रही है बदबू तो इन नेचुरल चीजों की मदद से फैलाएं खुशबू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें