Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राunknown places to visit near prayagraj mahakumbh near 50 km

महाकुंभ जाएं तो प्रयागराज से 50 किमी की दूरी में बने इन टूरिस्ट प्लेस को कर लें एक्सप्लोर

Best Places To Visit Near Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं तो प्रयागराज से 50 किमी के दायरे में बने इन टूरिस्ट प्लेस और सुंदर मंदिर के दर्शन जरूर कर लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। 144 साल बाद बने अद्भुत संयोग में त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए जा रहे हैं तो प्रयागराज के साथ ही आसपास के जिलों में बने टूरिस्ट प्लेस को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। प्रयागराज से मात्र 50 किमी की दूरी में ही कई सारे मंदिर और टूरिस्ट स्पॉट बने हैं। जिन्हें एक बार जरूर देख लें। जानें कौन से टूरिस्ट प्लेस प्रयागराज यानी इलाहाबाद से 50 किमी दूरी में बने हैं।

कृपालु धाम, मनगढ़, कुंडा

प्रयाजराज से 56.5 किमी की दूरी पर मनगढ़ है। जो जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की जन्मस्थली पर बना भव्य मंदिर है। राधा कृष्ण के इस मंदिर के दर्शन एक बार जरूर करें। इस भव्य मंदिर को भक्ति धाम के नाम से भी जानते हैं। पूरा मंदिर परिसर बहुत ही सुंदर और अट्रैक्टिव है। जहां आपको खाने-पीने की सुविधा भी बड़े आराम से मिल जाएगी।

श्रृंग्वेरपुर धाम

प्रयागराज से 35 किमी की दूरी पर श्रृंग्वेरपुर धाम बना है। मान्यता है कि ये निषादराज का राज्य था और माता सीता के साथ राम और लक्ष्मण जब वन के लिए जा रहे थे तो एक रात यहां पर बिताए थे। यहां पर मान्यतानुसार वो घाट भी बना है जहां से राम-सीता और लक्ष्मण ने गंगा नदी को पार किया था। तो प्रयागराज जा रहे तो इस धार्मिक जगह के भी दर्शन जरूर करें।

सीता समाहित स्थल,सीतामढ़ी

प्रयागराज से 56 किमी की दूरी पर सीता समाहित स्थल बना है। गंगा नदीं के किनारे पर बने इस भव्य मंदिर में भी टूरिस्ट खूब आते हैं। प्रयागराज से वाराणसी जाने के रास्ते में गोपीगंज के पास से इस मंदिर तक जाने का रास्ता है।

कौशांबी

प्रयागराज से सटा कौशांबी जिला है। जो गौतम बुद्ध की नगरी मानी जाती है। यहां पर अशोक स्तंभ और बौद्ध स्तूप बने हैं। इस जगह को भी एक बार जरूर एक्सप्लोर किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें