Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राThings You Must Know If you are going to visit Vaishno Devi Temple during Navratri

नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहें हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल, सफर हो जाएगा आसान

नवरात्रि के पावन दिनों में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के खासतौर से दर्शन करना चाहते हैं। अगर आप भी माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं या फिर जानें की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 12:02 PM
share Share

माता वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा को देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है। देवी का दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूट पर्वत पर एक गुफा में है जहां तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है। माता वैष्णो देवी मंदिर को लेकर भक्तों के मन में अलग ही आस्था है। यही वजह है कि यहां पर सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। नवरात्रि के दिनों में लोग वैष्णो देवी यात्रा पर जरूर जाते हैं। ऐसे में चढ़ाई करने वालों को कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। ताकी यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो।

वैष्णों देवी यात्रा के दौरान किन बातों का रखें ख्याल

1) वैसे तो पहले के मुताबिक अब चढ़ाई को काफी आसान कर दिया गया है। हालांकि, यात्रा को पूरा करने में कितना वक्त लगेगा यह वहां के मौसम, भीड़ और आपकी स्पीड पर निर्भर करता है। ऐसे में हैवी कपड़ों को पहनने से बचें।

2) देवी के दर्शन करने के लिए आपको काफी लंबी चढ़ाई करनी पड़ती है ऐसे में सही फुटवियर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। महिलाएं खासकर हील्स की सैंडल या फिर जूतों को पहनने से बचें। कम्फर्टेबल फुट वियर पहनना सबसे अच्छा है।

3) कुछ यात्री अपने साथ बैग में खूब सारा खाने पीने का सामान लेकर जाते हैं। लेकिन आप ये न करें क्योंकि आपको पूरी चढ़ाई में इस बैग को उठाना है अगर ये भारी होगा तो आप जल्दी थक जाएंगे। बैग में सिर्फ जरूरत का ही सामान रखें। बाकी खाने-पीने की चीजें आपको पहाड़ पर आसानी से मिल जाएंगी।

4) अगर आप सर्दियों के दौरान यात्रा कर रहे हैं, तो खुद को गर्म रखने के लिए ग्लव्स, स्कार्फ और ऊनी कपड़े साथ लेकर जाएं। हालांकि बहुत ज्यादा कपड़े भी आपको परेशान कर सकते हैं क्योंकि चढ़ाई करते समय आपक गर्मी लग सकती है।

5) बच्चों के साथ जा रहे हैं तो स्ट्रॉलर जरूर लें। ये सामान रखने के लिए भी आपको वहां पर आसानी से मिल जाएगा।

6) अगर आप किसी तरह की दवाई खाते हैं तो उन्हें साथ में रखें। अगर नहीं भी खाते हैं तो कॉमन दवाइयों को अपने साथ जरूर रखें।

ये भी पढ़ें:भारत की हर जगह पर अलग तरह से होता है नवरात्रि सेलिब्रेशन, इन जगहों की करें सैर
ये भी पढ़ें:होटल रूम में रखी इन 7 चीजों पर होता है आपका हक,साथ लेकर जाने पर नहीं कहलाती चोरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें