किसी नई जगह पर घूमने का है मन तो देख आएं पटनीटॉप, जानें यहां की बेस्ट प्लेस
- पटनीटॉप जम्मू और कश्मीर का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। प्राकृतिक सुंदरता, देवदार के जंगल, बर्फ से ढके पहाड़ और हरी-भरी घाटियों को देखना चाहते हैं तो इस जगह पर जा सकते हैं।
घूमने-फिरने के लिए हर कोई एक अलग जगह पर जाना चाहते हैं। ज्यादातर लोग ऐसी जगहों को चुनते हैं जो उन्होंने एक्सप्लोर न की हो। अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो पटनीटॉप जा सकते हैं। सुंदर घास के मैदान, रोपवे, धार्मिक स्थल और बर्फ से ढकी हिमालय की सुंदर चोटियों के सुंदर नजारे को देखने के लिए ये जगह काफी अच्छी है। यहां हम पटनीटॉप में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बता रहे हैं।
1) नाथाटॉप
नाथाटॉप जम्मू से 2 किलोमीटर दूर पटनीटॉप से एक छोटा ट्रेक है। सर्दियों के दौरान यह हिल स्टेशन बर्फ से ढका रहता है जिससे इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है। ये जगह पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज के लिए फेमस है। हिल स्टेशन पर सड़क के किनारे लोकल फूड का मजा ले सकते हैं।
2) नाग मंदिर
पटनीटॉप के पास नाग मंदिर 600 साल से ज्यादा पुराना है। नाग पंचमी महोत्सव के दौरान यहां सैकड़ों शिव भक्त आते हैं। ये लकड़ी से बना मंदिर है जो सदियों पुराना है।
3) सनासर गांव
ऐड्वेंचर एक्टिविटी और सुंदर नजारों के लिए फेमस सनासर गांव एक सुंदर जगह है। ऐड्वेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों दोनों के लिए ये जगह काफी अच्छी है। इस गांव का मौसम सुहाना होता है, इसलिए ये जगह पर्यटकों को आकर्षित करती है।
4) सनासर झील
पटनीटॉप शहर से सिर्फ 20 किमी दूर स्थित इस जगह का नाम जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले की दो झीलों, सना और सार के नाम पर रखा गया है। हजारों देवदार के पेड़ों से घिरी ये झील आपको स्विट्जरलैंड की याद दिला सकता है। पटनीटॉप में घूमने के लिए सनासार झील सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।
5) बगलिहार बांध
पटनीटॉप में घूमने की जगहों में बगलिहार भी सबसे अच्छी जगहों की लिस्ट में शामिल है। दो पहाड़ों के बीच स्थित होने के कारण यह जगह खूब सुंदर दिखाई देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।