अरुणाचल प्रदेश के पासी घाट से है बिग बॉस 18 की चुम दरांग, देखिए यहां घूमने की अच्छी जगह

  • अरुणाचल प्रदेश का पासी घाट एक बेहद खूबसूरत जगह है। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग भी इस जगह से हैं। ऐसे में यहां देखिए पासी घाट में घूमने की अच्छी जगह-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत में वैसे तो घूमने की कई जगह हैं, लेकिन नार्थ ईस्ट अपनी हरी-भरी घाटियों और सुंदर नजारों से टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरत जगहों में अरुणाचल प्रदेश का नाम भी शामिल है। फेमस टीवी शो बिग बॉस 18 की एक कंटेस्टेंट चुम दरांग भी अरूणाचल के पासी घाट से हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस जगह के पास घूमने की बेस्ट जगह। ये जगह नवंबर से अप्रैल के बीच जाने के लिए एकदम सही हैं। इस दौरान आसमान ज्यादातर साफ रहता है जिससे पर्यटक यहां के सुंदर नजारों को एंजॉय कर सकते हैं। देखिए, पासी घाट के पास घूमने की जगह।

1) डेइंग एरिंग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

पासीघाट से 13 किलोमीटर दूर स्थित यह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पौधों, जंगली जानवरों, पेड़ों और पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों का घर है। इस वाइल्ड लाइफ सैंचुरी और पासीघाट में कुछ दूसरी सुविधाएं जैसे स्कूल, अस्पताल का नाम डॉ. डी. एरिंग के नाम पर रखा गया है।

2) पंगिन

पासीघाट से लगभग 60 किमी दूर, यह वह बिंदु है जहां सियांग नदी का हरा पानी सियोम नदी के नीले पानी से मिलता है। ऐसे में यहां का सुंदर नजारा देखने लायक होता है।

3) पासी घाट में राफ्टिंग

ऐड्वेंचर लवर्स के लिए पासीघाट में राफ्टिंग का का मजा ले सकते हैं। सियांग और ब्रह्मपुत्र नदी को दुनिया में राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छी नदियों में से एक माना जाता है।

4) कोम्सिंग

यह सियांग नदी के बाएं किनारे पर स्थित एक गांव है। यह ऐतिहासिक रूप से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नोएल विलियमसन की हत्या यहीं हुई थी और उनके नाम का एक पत्थर का शिलालेख अभी भी सियांग के पास है।

5) केकर मोनिंग

यह रोटुंग के पास एक पहाड़ी चट्टान है और एक ऐतिहासिक जगह भी है। 1911 में यहीं पर आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी थी।

ये भी पढ़ें:कश्मीर का स्नोफॉल देख घूमने का बन रहा है मन, जानें एक व्यक्ति पर आएगा कितना खर्च
ये भी पढ़ें:2025 में कब और कौन से महीने में जाएं घूमने, देखिए आने वाले साल के लॉन्ग वीकेंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें