Omkareshwar Temple: 12 ज्योतिर्लिंगों में खास है ओंकारेश्वर मंदिर, जानिए सावन के महीने में यहां कैसे पहुंचे
- Omkareshwar Jyotirlinga: माना जाता है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से ओंकारेश्वर एक खास ज्योतिर्लिंग है। कहते हैं कि तीनों लोक का भ्रमण करके रोजाना इसी मंदिर में महादेव रात को सोने के लिए आते हैं। जानिए, इसके बारे में सब कुछ-
भारत के मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के बीच द्वीप पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर, भगवान शिव के भक्तों के लिए एक बेहद खास तीर्थ स्थल है। यही वजह है इस मंदिर के दर्शन के लिए भक्त सालभर यहां आते हैं। मंदिर को लेकर मान्यता है कि मंदिर में महादेव माता पार्वती के साथ चौसर खेलते हैं। इसके अलावा कहा ये भी जाता है कि तीनो लोक के भ्रमण के बाद महादेव यहां सोने के लिए आते हैं। आइए जानते हैं इस मंदिर में क्या है खास और यहां पहुंचने का तरीका।
शयन आरती है विश्व फेमस
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से लगभग 78 किमी की दूरी पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के किनारे के पास है। महादेव को यहां पर ममलेश्वर व अमलेश्वर के रूप में पूजा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार यहां भगवान शिव 33 करोड़ देवताओं के साथ विराजमान हैं। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान शिव की सुबह मध्य और शाम को तीन प्रहरों की आरती होती है। हालांकि, ओंकारेश्वर मंदिर की शयन आरती विश्व फेमस है। कहा जाता है कि रात के समय भगवान शिव यहां पर रोजाना सोने के लिए लिए आते हैं।
रात में चौपड़ बिछाई जाती है
कहते हैं कि रोजाना महादेव माता पार्वती के साथ इस मंदिर में चौसर खेलते हैं। यही कारण है कि रात के समय यहां पर चौपड़ बिछाई जाती है और फिर मंदिसे सभी को बाहर निकालकर बंद कर दिया जाता है। लेकिन जब सुबह मंदिर के द्वार खुलते हैं तो चौसर और उसके पासे बिखरे मिलते हैंं। शिवरात्रि और सावन के महीने में भक्त इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं।
सावन में कैसे पहुंचे ओंकारेश्वर मंदिर
फ्लाइट से
ओंकारेश्वर के सबसे पास हवाई अड्डा इंदौर में देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा है। ये हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ओंकारेश्वर तक पहुंचने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। हवाई अड्डा मंदिर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। ऐसे में यहां पहुंचने में लगभग 2 घंटे लगते हैं।
ट्रेन से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे
ओंकारेश्वर मंदिर के सबसे पास रेलवे स्टेशन ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन है। हालांकि यह एक छोटा स्टेशन है, यह इंदौर जंक्शन और खंडवा जंक्शन जैसे प्रमुख रेलवे जंक्शनों से जुड़ता है। इंदौर और भोपाल जैसे शहरों से ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें चलती हैं।
टेक्सी से कैसे पहुंचे ओंकारेश्वर मंदिर
इंदौर से ओंकारेश्वर तक टैक्सियां आसानी से मिल जाती हैं। ट्रैफिक और रोड की स्थिति के आधार पर इंदौर से मंदिर तक पहुंचने में लगभग 2 से 3 घंटे लगते हैं। उज्जैन से ओंकारेश्वर तक टैक्सी भी किराए पर ली जा सकती है। आप अपने प्राइवेट वाहन से भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।