आगरा में फेमस हैं ये 5 मंदिर, एक में स्थापित हैं कैलाश से लाए गए शिवलिंग
- Famous Temples Of Agra: ताजनगरी आगरा एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है। यहां पर देश विदेश से लोग घूमने-फिरने के लिए आते हैं। ताजमहल यहां का प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है। लेकिन इस जगह के अलावा आप यहां के कुछ मंंदिरों को भी एक्सप्लोर करें। देखिए आगरा के फेमस मंदिर-
भारत की हर एक जगह पर कुछ मंदिर काफी ज्यादा फेमस हैं। बात करें ताज नगरी आगरा की तो यहां पर भी ढ़ेरों मंदिर हैं। यहां कुछ बेहद फेमस मंदिर के नाम बता रहे हैं जहां पर भक्तों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। एक मंदिर तो ऐसा है जहां पर कैलाश से 2 शिवलिंग लाकर स्थापित किए हैं।
1) श्री खाटू श्याम जी मंदिर
ये मंदिर पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा खाटू श्याम जी मंदिर है। ये पूरी तरह से राजस्थान के सबसे पुराने खाटूश्याम जी मंदिर से प्रेरित है। आगरा के जियोनी मंडी में बना यह 3 मंजिला मंदिर सुबह 5:30 से रात 9 बजे तक खुला रहता है। माना जाता है कि खाटू श्याम की प्रार्थना श्री कृष्ण की प्रार्थना के समान ही की जाती है।
2) श्री मनकामेश्वर मंदिर
श्री मनकामेश्वर मंदिर आगरा के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये मंदिर ताज महल से भी बहुत पुराना है। कई बड़े त्योहारों के दौरान यहां पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है। यह मंदिर रावतपारा में है और ये सुबह 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है।
3) दयालबाग मंदिर
ये मंदिर राधा स्वामी आस्था का है। मंदिर की अनूठी और सुंदर वास्तुकला, शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जानी जाती है। इस मंदिर का काम 1904 में शुरू हुआ था, हालांकि इसे 1980 में जनता के लिए खोल दिया गया।
4) बल्केश्वर महादेव मंदिर
बल्केश्वर महादेव मंदिर महादेव शिव को समर्पित है, और ये 700 साल से ज्यादा पुराना है। कहा जाता है कि एक गाय इस क्षेत्र में नदी के पास घूम रही थी और एक स्थान पर वह जोर-जोर से रंभाने लगी, जिसने आसपास के सभी ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित किया। उसी जगह पर एक शिव लिंग पाया गया और लोगों द्वारा यहां एक शिव मंदिर का निर्माण किया गया।
5) कैलाश मंदिर
आगरा में कैलाश मंदिर एक स्थानीय शासक राजा सूरजमल द्वारा बनवाया गया शिव मंदिर है। कहा जाता है कि राजा सूरजमल को एक सपना आया था जहां खुद महादेव शिव उनके सपने में आए थे। इसलिए इसे एक अच्छा शगुन मानकर राजा सूरजमल ने अपने लोगों की एक टीम कैलाश पर्वत पर भेजी और वहां से वह एक शिवलिंग स्वरूप आगरा ले आएं। उनकी टीम ने ऐसे 2 अनोखे शिवलिंग खरीदे और आगरा में इस कैलाश मंदिर का निर्माण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।