भारती सिंह ने गुजरात के इस खास शक्तिपीठ में कराया बेटे का मुंडन, जानिए मंदिर की खासियत
- Ambaji Shaktipeeth of Gujarat: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने बेटे गोला का मुंडन कराया। इस खास सेरेमनी के लिए वह गुजरात के अंबाजी मंदिर पहुंचे। यहां जानिए इस मंदिर के बारे में-
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे गोला की मुंडन संस्कार सेरेमनी हो गई है। इस सेरेमनी की वीडियो को खुद भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था इस सेरेमनी में पूरी फैमिली साथ में थी। सब गोले को घेरे बैठे थे और बड़े ही प्यार से गोले के बाल उतारे जा रहे थे। इस सेरेमनी को करने के लिए वह गुजरात के सबसे खास शक्तिपीठ में पहुंचे थें। जी हां, गोला का मुंडन अम्बाजी मंदिर में हुआ था। ये मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है। अंबाजी मंदिर के आसपास कई पर्यटन स्थल भी मौजूद, जहां लोग माता के दर्शन करने के बाद घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां जानिए मंदिर से जुड़ी डिटेल्स-
नहीं है कोई प्रतिमा
अम्बाजी मंदिर के लिए भक्तों में इतनी अपार श्रद्धा है कि यहां विदेश में रहने वाले गुजराती भी दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां देवी की एक भी मूर्ती नहीं बल्कि एक पवित्र श्री यंत्र है, जिसकी मुख्य रूप से पूजा की जाती है।
नहीं देख सकते यंत्र
मंदिर में रखे श्री यंत्र को सामान्य आंखों से देख पाना मुश्किल है। इसकी पूजा भक्त आंखों पर पट्टी बाधंकर करते हैं। वहीं इस जगह पर फोटो खींचना भी मना है।
फिक्स है मंदिर जाने का समय
गुजरात के बनासकांठा जिले में मौजूद अंबाजी मंदिर दुर्गा माता का सबसे फेमस मंदिर है। ये सभी सातों दिन दर्शन के लिए खुला रहता है। हालांकि, दर्शन का समय फिक्स है
सुबह 7 बजे से 11 बजे तक
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक
शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।