Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़know-how-you-can-use-clove-to-get-rid-of-smoking-and-sugar-addiction

दांत दर्द ही नहीं सिगरेट और मीठे की लत से भी छुटकारा दिला सकती है लौंग, जानिए इस्तेमाल का तरीका

एंटीवायरस गुणों से भरपूर लौंग बहुत सी बीमारियों, सूजन और दर्द से छुटकारा दिलाने में एक कारगर उपाय है। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह ये हमारी क्रेविंग्स को शांत करती है।

Yogita Yadav टीम हेल्थ शॉट्स, नई दिल्लीFri, 24 Feb 2023 12:10 PM
share Share
Follow Us on

हर इंसान की ऐसी कोई न कोई आदत ज़रूर होती है,जिसे वह छोड़ नहीं पाता है। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य ऐसी ही किसी एडिक्शन का शिकार है, तो रसोई की ये सामग्री आपके बहुत काम आने वाली है। अगर हम यूं कहें कि हर मर्ज़ की दवा हमें रसोई में ढूंढने से मिल सकती है, तो यह गलत नहीं होगा। पेट दर्द से लेकर खांसी ज़ुकाम तक हर तकलीफ से निजात दिलाने वाले नुस्खे आपकी रसोई में ही मौजूद हैं। ऐसा ही एक नुस्खा है लौंग (Clove)। जी हां गरम मसालों में शामिल लौंग न केवल आपकी एडिक्शन को दूर कर सकती है, बल्कि आपकी इम्युनिटी को भी मजबूत बना सकती है (Clove benefits)। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - दांत दर्द ही नहीं सिगरेट और मीठे की लत से भी छुटकारा दिला सकती है लौंग, जानिए इस्तेमाल का तरीका


सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें